Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Asit Modi Talk About Disha Vakani AKA Dayaben To Return In Show

तारक मेहता: इस वजह से दयाबेन नहीं कर रहीं वापसी, असित मोदी बोले- मुझे भी उनकी याद आती है लेकिन...

  • तारक मेहता के कई कलाकार शो को छोड़कर चले गए हैं और उनकी जगह नए कलाकारों ने ले लिया है, लेकिन अभी तक हर किसी को इंतजार है तो वो हैं दयाबेन का। 'हे मां माता जी' कहने वाली दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की एंट्री को लेकर अब असित मोदी ने रिएक्ट किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on

टीवी का फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोगों के पंसीदा शो है। ये शो पिछले करीब 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ये शो ही नहीं, बल्कि इसके कलाकार भी दर्शकों के दिल के बेहद करीब है। हालांकि, बीते कुछ सालों से शो कई विवादों के चलते भी सुर्खियों में रहा है। तारक मेहता के कई कलाकार शो को छोड़कर चले गए हैं और उनकी जगह नए कलाकारों ने ले लिया है, लेकिन अभी तक हर किसी को इंतजार है तो वो हैं दयाबेन का। 'हे मां माता जी' कहने वाली दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की एंट्री को लेकर अब असित मोदी ने रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि क्या दयाबेन की वापसी होगी या नहीं?

दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के असित मोदी ने हाल ही में न्यूज 18 शोशा को अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने TMKOC से दयाबेन की अनुपस्थिति के बारे में बात की। असित मोदी ने कहा, 'दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है, क्योंकि मुझे भी उनकी याद आती है। कई बार परिस्थितियां इस तरह बदल जाती हैं कि कुछ चीजें हो जाती हैं और इसमें देरी हो जाती है। कई बार कहानी लंबी हो जाती है। कई बार कुछ बड़ी घटनाएं होती हैं। 2024 में चुनाव थे, आईपीएल था और फिर वर्ल्ड कप के मैच थे, बारिश का मौसम था। कुछ कारणों से इसमें देरी हो जाती है।'

इस वजह से शो में वापसी नहीं कर रहीं दिशा

असित मोदी ने आगे बात करते हुए कहा, 'मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकती हैं, क्योंकि उनके दो बच्चे हैं। वह मेरी बहन की तरह हैं। आज भी, उनके परिवार के साथ हमारा बहुत करीबी रिश्ता है। मेरी बहन दिशा ने मुझे राखी बांधी है। उनके पिता और भाई भी मेरे लिए एक परिवार हैं। आपने 17 साल तक एक साथ काम किया। इतने साल तक काम करने के बाद ये मेरा परिवार बन गया।'

लगता है कि भगवान कोई चमत्कार करेंगे

असित मोदी ने दयाबेन की वापसी पर कहा, 'मैं अभी भी सकारात्मक हूं। मुझे कहीं न कहीं लगता है कि भगवान कोई चमत्कार करेंगे और वह वापस आ जाएगी। अगर वह आती है, तो यह अच्छी बात होगी। अगर किसी कारण से वह नहीं आती है, तो मुझे शो के लिए एक और दयाबेन लानी होगी।'

ये भी पढ़ें:Pushpa 2 BO Day 28: क्या करके मानेंगी ‘पुष्पा 2’? 1 जनवरी को छापे इतने करोड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें