Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Asit Modi Slams Palak Sidhwani aka sonu calls her indiscipline here is what he said

तारक मेहता के असित मोदी ने पलक सिधवानी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बिना वजह हंगामा किया

  • सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर विवादों में रहता है। पिछले साल शो की एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब उन आरोपों पर शो के निर्माता असित मोदी का रिएक्शन आया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on

सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, कई बार शो से जुड़े कुछ विवाद खबरों में आते रहते हैं। पिछले साल शो में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी ने मेकर्स और असित मोदी पर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने और उनकी पेमेंट ना देना का आरोप लगाया था। वहीं, पलक सिधवानी ने शो को अलविदा भी कह दिया था। अब इन आरोपों पर शो के निर्माता असित मोदी ने बात की है। उन्होंने बताया कि पलक सिधवानी सेट पर बिल्कुल भी अनुशासन में नहीं रहती थीं।

पलक सिधवानी पर क्या बोले असित मोदी?

न्यूज18 से खास बातचीत में असित मोदी ने बताया कि पलक सिधवानी को शो क्यों छोड़ना पड़ा। असित मोदी ने कहा कि पलक ने बिना वजह हंगामा किया। उन्होंने इस ओर इशारा किया कि पलक सेट पर अनुशासित नहीं थीं। असित मोदी ने कहा, "हर किसी को अनुशासन में रहकर काम करना होता है। मैं भी सब टीवी के लिए शो बना रहा हूं। मैं भी सम्मान के साथ काम करता हूं। मेरा उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट है। इसी तरह, आर्टिस्ट का मेरे साथ कॉन्ट्रैक्ट होता है। हमें हर महीने 26 एपिसोड्स बनाने होते हैं। उसके लिए एक अनुशासन होना चाहिए। ये आपके मूड पर निर्भर नहीं कर सकता। हर कोई काम कर रहा है। यह एक कारण है।"

पलक सिधवानी ने तोड़ा था कॉन्ट्रैक्ट?

मोदी ने आगे कहा कि कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन अस्वीकार्य है और उन्होंने कहा, "लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं। चाहे वो पलक हों या कोई और। अब्दुल का असली नाम शरद है, लेकिन लोग उन्हें अब्दुल भाई कहकर बुलाते हैं। आर्टिस्ट को उनके किरदारों के नाम से जाना जाता है। हमारे किरदार पॉजिटिव हैं। प्यारे किरदार हैं। अब अगर कोई जाता है और किसी चीज का प्रचार करता है, ये हमारे शो की छवि को प्रभावित करता है। हर कोई कॉन्ट्रैक्ट में रहकर काम करता है। मुझे भी सीमाओं में रहकर काम करना होता है। आप कॉन्ट्रैक्ट नहीं तोड़ सकते हैं।

पलक को भेजा गया लीगल नोटिस

असित मोदी से पूछा गया कि क्या उन्होंने पलक को लीगल नोटिस भी भेजा है? इसपर असित मोदी ने हां में जवाब दिया। उन्होंने कहा, "हमने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में रहकर काम करने को कहा। हम किसी चीज के लिए मना नहीं कर रह हैं, लेकिन उसके लिए आपको हमसे पूछना पड़ेगा। आप कुछ करने का निर्णय ले लेते हैं, ऐसे नहीं चल सकता है। हमने उन्हें नोटिस भेजा। हम उन्हें कोर्ट में नहीं घसीट रहे। हमारे वकील ने उन्हें हर चीज अच्छे से समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समझ नहीं आया। इस वजह से बिना बात के हंगामा हुआ।"

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें