दिलीप जोशी ने याद की पीएम नरेंद्र मोदी से 2011 की मुलाकात, बताया- गुजराती भाषा में पूछा था क्या सवाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिलीप जोशी ने एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यादाश्त की तारीफ की है। उन्होंने बताया कि दो साल मिलने के बाद भी पीएम ने छोटी सी चीज याद रखी और गुजराती में सवाल पूछा।
दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पॉप्युलर एक्टर हैं। शो गुजरात बैकड्रॉप पर है और वह जेठालाल का रोल निभा रहे हैं। मोदी स्टोरी पेज पर दिलीप जोशी का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है। इसमें बताया है कि पीएम की नजर इतनी पैनी है कि वह जब दो साल बाद मिले तो याद रहा कि दिलीप जोशी का वजन कम हो गया है।
2008 के बाद मिले थे दिलीप जोशी
क्लिप में दिलीप जोशी ने बताया कि 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरू हुआ था और तुरंत सुपरहिट हो गया था। तारक मेहता का उल्टा चश्मा का उल्टा चश्मा जिन पर यह सीरियल बना है। उन तारक मेहता ने एक किताब लिखी थी जिसका विमोचन अहमदाबाद में था। उसमें मोदी साहब चीफ गेस्ट बनकर आए थे। तारक मेहता पर 45 मिनट का एक नाटक जैसा बनाया था। इसे हम मोदी साहब के सामने परफॉर्म करने वाले थे तो वो कुछ चंद समय के लिए आने वाले थे। उन्हें किताब का विमोचन करके निकलना था। लेकिन वो आए, मिले।
जब 2 साल बाद मिले पीएम
दिलीप जोशी आगे बोलते हैं, उसके बाद 2011 में उनसे मुलाकात हुई। अहमदाबाद में ही सद्भावना मिशन था। तभी स्टेज पर हम उनसे बारी-बारी मिलने जा रहे थे। उन दिनों मैंने अपना कुछ वजन कम किया था। जैसे ही मैं उनसे मिलने गया, मोदी साहब बोले, जेठालाल वजन ओछू कर्यु छे (जेठालाल वजन कम कर लिया है)। मैं हैरान रह गया। मैंने बोला, न जाने वो कितने लाखों लोगों से मिलते होंगे लेकिन याद रखना कि दो साल पहले की बात है कि दो साल बाद वो मुझे देख रहे थे लेकिन उन्हें याद है कि ये थोड़ा सा कुछ तो बदलाव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।