Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSuperstar singer 3 winner 2024 name and price money Atharv Bakshi and Avirbhav S

Superstar Singer 3 Winner: अथर्व और अविर्भाव ने जीते इतने लाख रुपये, यह था फिनाले का सबसे इमोशनल पल

  • Superstar singer 3 winner 2024: दर्शकों को लगातार अचंभित करते रहे कंटेस्टेंट अथर्व बक्शी और अविर्भाव एस ने यह सीजन जीत लिया है। शो का ग्रैंड फिनाले काफी थ्रिलिंग और इमोशनल करने वाला रहा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 06:24 AM
share Share

सुपरस्टार सिंगर 3 का ग्रैंड फिनाले बहुत शानदार रहा। फैंस को खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। शनिवार को 3 अगस्त की रात केरल के अविर्भाव एस और झारखंड के अथर्व बक्शी को सुपरस्टार सिंगर के इस सीजन का विनर अनाउंस किया गया। फिनाले एपिसोड को 'फ्यूचर का फिनाले' नाम दिया गया था और इस मुकाबले को देखने के लिए पब्लिक काफी वक्त से टकटकी लगाए बैठी थी। चमचमाती ट्रॉफी के अलावा दोनों विजेताओं को 10-10 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गए।

पूरे सीजन में छाए रहे कंटेस्टेंट अथर्व बक्शी

ऑडिशन से ही हजारीबाग के 12 वर्षीय अथर्व बक्शी सबको मंत्र मुग्ध किए जा रहे थे। चाहे सुपर जज नेहा कक्कड़ का उन्हें अरिजीत सिंह के साथ कंपेयर करना हो या फिर लीजेंडरी संगीतकार लक्ष्मीकांत का भावुक हो जाना, अथर्व ने हर बार अपने सुरों का जादू चलाकर सबका दिल जीता। विद्या बालन ने एक एपिसोड में इंप्रेस होकर उन्हें अपना पति तक कह दिया था। फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने उन्हें अपनी एक फिल्म में प्लेबैक सिंगिंग करने का मौका लाइव शो में ही दे डाला।

यह था ग्रैंड फिनाले का सबसे इमोशनल मोमेंट

हालांकि अथर्व के लिए सबसे बड़ा अचीवमेंट था उनके पिता का उनके साथ आकर फक्र से ट्रॉफी उठाना, जो कि कभी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा संगीत में अपना करियर बनाए। जहां एक तरफ अथर्व सब पर भारी पड़े, वहीं दूसरी तरफ कोच्चि के अविर्भाव एस ने भी उदित नारायण और गीता कपूर को अपनी गायकी से हैरत में डाल दिया। अविर्भाव ने उस वक्त सभी को चौंका दिया जब उन्होंने दिखाया कि वो उतनी ही कुशलता के साथ शो की होस्टिंग भी कर सकते हैं। शो का यह सीजन दर्शकों को एंटरटेन करने के मामले में भी हिट रहा है।

जीतने के बाद क्या बोले अथर्व और अविर्भाव?

सुपरस्टार सिंगर 3 जीतने के बाद अथर्व बक्शी ने कहा, "ऐसा लग रहा है जैसे सपना सच हो गया है। मैं अपने परिवार का उनके सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और अपने गुरु पवनदीप भैया का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ में भरोसा जताया और हर गुजरते दिन के साथ एक अच्छा कलाकार बनने में मुझे मदद की।" वहीं अविर्भाव ने जीतने के बाद कहा, "मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैं जीत गया हूं। मैं नेहा कक्कड़ मैम, अरुणिता दी और हर किसी को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें