Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSunil Pal Hits Back As Archana Puran Singh Says I am Sorry Meri Buri Kismat Hai

अर्चना पूरन सिंह के कमेंट से दुखी हुए सुनील पाल, हाथ जोड़कर मांगी माफी; कहा- मेरी बुरी किस्मत है

सुनील पाल ने कुछ समय पहले कपिल शर्मा के शो और उसमें लड़की के किरदार में नजर आए सुनील ग्रोवर पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस शो से वल्गर कॉमेडी को प्रमोट किया जाता है। लेकिन अब सुनील ने कहा कि वह दोबारा शिकायत नहीं करेंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

सुनील पाल ने कुछ समय पहले कपिल शर्मा शो और उसके कॉमेडियन्स पर वल्गर कंटेट प्रमोट करने का आरोप लगाया था। वहीं अर्चना पूरन सिंह से जब हाल ही में सुनील पाल के कमेंट को लेकर पूाछा था तो उन्होंने कहा था कि सुनील पाल बोल भी क्यों रहा है और है कौन सुनील पाल? अब अर्चना के इस स्टेटमेंट पर सुनील का रिएक्शन आया है। उन्होंने वीडियो शेयर किया है और लिखा सभी को सॉरी।

अर्चना की बात पर क्या बोले

सुनील ने वीडियो में कहा, 'मैं अर्चना पूरन सिंह जी के चरणों में प्रणाम करता हूं। वह हमारी मां की तरह गुरू की तरह है और अब मेरी किसी से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि मैं समझता हूं। मैं ही क्यों बदनाम हूं और क्यों मैं लड़ाई करूं। आप देख सकते हैं कि आज के कॉमेडी सीन में सब वीडियो बना रहे हैं जिसमें गलत भाषा का इस्तेमाल हो रहा है। मैं इसलिए यह सब बोलता हूं क्योंकि मैं जहां जाता हूं वहां मुझे लोग बोलते हैं कि गंदे जोक मत सुनाना। मैं लोगों से डायरेक्ट कनेक्ट होता हूं। बस यह मेरी बुरी किस्मत है कि हमारी रियल ऑडियंस सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है तो वो जवाब नहीं दे सकते।'

सुनील ने मांगी माफी

इसके बाद सुनील ने हाथ जोड़कर कहा, 'मैं अब यही कहूंगा कि जो करना है करो। अगर कोई वलगर कॉमेडी करना चाहता है तो करो। अगर आप गलत भाषा का इस्तेमाल करना चाहते हैं और वल्गर कॉमेडी करना चाहते हैं तो करो। अब मैं नहीं बोलूंगा किसी को, हां मैं तो जैसी साफ कॉमेडी करता था वैसा ही करूंगा चाहे कोई मुझे हजार करोड़ भी दे क्योंकि मैं अपने काम की इज्जत करता हूं।'

आखिर में सुनील कहते हैं, 'सरकार कुछ नहीं कर रही है और ये फेक ट्रोल्स मुझे ट्रोल कर रहे हैं। मुझसे गलती हो गई कि मैंने अच्छी कॉमेडी को प्रमोट करना चाहा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें