Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीsunil grover met sri sri Ravishankar ask hilarious question about his fight with Kapil sharma

श्री श्री रवि शंकर से सुनील ग्रोवर के सवाल पर कपिल शर्मा हुए लोटपोट, लोग बोले- हर जगह कॉमेडी…

  • सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के साथ श्री श्री रवि शंकर से मिलने पहुंचे तो उनसे मजेदार सवाल कर डाला। लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि ये लोग हर जगह कॉमेडी करने लगते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 01:18 PM
share Share
Follow Us on

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर जहां भी साथ पहुंच जाएं वहां हंसी के ठहाके लगना लाजमी है। हाल ही में दोनों बेंगुलुरु श्री श्री रवि शंकर के पास पहुंचे। वहां भी दोनों ने महफिल जमाई। कपिल और सुनील के झगड़े से हर कोई वाकिफ है। अब दोनों साथ हैं तो इस बात का भी मजाक उड़ाते रहते हैं। रवि शंकर के पास पहुंचकर उन्होंने गुरुदेव से मजेदार सवाल पूछा।

गुरुदेव के पास झगड़ा लेकर पहुंचे सुनील

कपिल और सुनील ग्रोवर का झगड़ा छह साल तक चला। अब दोनों साथ में वापस आ गए हैं तो उनके फैन्स काफी खुश हैं। कपिल और सुनील ग्रोवर श्री श्री रवि शंकर के पास पहंचे। वहां सुनील ने उनसे पूछा, गुरुदेव, मेरा एक सवाल था। जब दो दोस्त जब उनमें बहुत प्यार होता है, फिर लड़ाई हो जाती है, कैसे वो छह साल का गैप न बढ़े। या जब दोबारा लड़ाई हो तो जल्दी-जल्दी से दोस्ती हो जाए। सुनील की बात सुनकर कपिल जोर से हंसने लगते हैं।

रवि शंकर का बढ़िया जवाब

रवि शंकर इसका जवाब देते हैं, लड़ाई तो प्रेम का हिस्सा है। प्रेम किसी से हो और लड़ाई किसी से ये बात नहीं जमती है। लड़ाई और प्रेम दोनों के लिए साथ रहना पड़ता है। दर्शकों ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं।

लोगों ने किए ये कमेंट्स

एक ने लिखा है, मुझे इन दोनों को साथ में लड़ाई पर इस तरह से बात करते देख बहुत खुशी होती है। एक ने लिखा है, प्यार के साथ कनफ्लिक्ट तो होता है। एक ने लिखा है, कितना प्यारा सवाल है और जवाब उससे भी प्यारा है। एक कमेंट है, ये लोग हर जगह कॉमेडी डाल देते हैं। एक ने लिखा है, सुनील झगड़ा कभी नहीं भूल पाएगा। एक कमेंट है, लड़ाई और जूते पड़ने में फर्क होता है। एक ने लिखा है, प्रेम नहीं है बस पैसा कमाने के लिए एक-दूसरे का साथ चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें