कपिल के शो पर ‘भूरी’ की बेइज्जती होती थी स्क्रिप्टेड, सुमोना चक्रवर्ती ने खोला सीक्रेट
- कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो पर सुमोना को काफी जलील करते थे। वह कई बार अपसेट और शॉक्ड नजर आती थीं। हालांकि सुमोना ने बताया कि यह शो पूरा स्क्रिप्टेड होता था और वे लाइन्स रटकर जाती थीं।

सुमोना चक्रवर्ती द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन में नहीं दिखीं तो कई तरह की खबरें थीं। कपिल के शो में सुमोना का अक्सर मजाक भी उड़ाया जाता था। अब एक इंटरव्यू के दौरान सुमोना ने बताया कि शो पूरा स्क्रिप्टेड होता था। वह लाइन्स रटती थीं क्योंकि उनको कॉमेडी करनी नहीं आती।
एक्टिंग करती थीं सुमोना
स्मॉल टाउन्स बिग स्टोरीज के यूट्यूब चैनल पर सुमोना ने बताया कि उन्हें कॉमेडी करने में काफी मेहनत करनी पड़ी। वह बताती हैं, 'मेरा अपना पर्सनल सेंस ऑफ ह्यूमर है, लेकिन वो पर्सनल सेंस ऑफ ह्यूमर उस शो को सूट नहीं करता था। वो यहां नहीं चलता। इसलिए मेरे लिए वो पूरी तरह से एक्टिंग थी। इसे करने में काफी समय भी लगा।'
लाइनें रटती थीं सुमोना
सुमोना ने बताया कि वे लोग शो के लिए तैयारी कैसे करते थे। वह बताती हैं, 'हमें जब स्क्रिप्ट मिलते थे, मैं उन लोगों में से थी जो पेन और पेपर लेकर बैठती थी, हाइलाइट करती थी, पढ़ती थी और वर्ड-टु-वर्ड रटती थी क्योंकि पंचलाइन होती थीं। साथ ही मैं कपिल की लाइन्स भी याद करती थी क्योंकि टाइमिंग बहुत जरूरी होती है।'
कपिल से नाराज थीं सुमोना?
सुनोमा कपिल के शो के तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं थीं। उस वक्त कई तरह की गॉसिप इंटरनेट पर थीं। चर्चा था कि सुमोना रोमानिया में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रही थीं और कपिल ने तीसरा सीजन अनाउंस कर दिया और सुमोना को बताया भी नहीं। इस बात पर सुमोना के नाराज होने की खबरें भी थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।