Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीsumona chakravarti rubbishes news of Kapil sharma fired hi from comedy show

क्या सुमोना चक्रवर्ती को कपिल शर्मा ने शो से निकाला? रोमानिया से लौटकर दिया जवाब, बोलीं- बहुत अजीब बात है…

कुछ वक्त पहले खबरें थीं कि कपिल शर्म ने सुमोना चक्रवर्ती को द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नहीं लिया इसलिए वह नाराज हैं। अब सुमोना ने इन खबरों की सच्चाई बताई है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 July 2024 11:38 AM
share Share
Follow Us on

सुमोना चक्रवर्ती इस बार कपिल शर्मा के शो में नहीं दिखाई दीं तो तरह-तरह की सुगबुगाहट थी। एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो कपिल शर्मा ने जानबूझकर सुमोना को नहीं लिया था। अब खतरों के खिलाड़ी 14 के शूट के बाद रोमानिया से लौटीं सुमोना ने इस खबर पर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें शो से नहीं निकाला गया बल्कि झूठी खबरें फैलाई गईं।

छापी गई गलत खबर

सुमोना ने न्यूज18 से बातचतीत में कहा, बहुत अजीब बात है कि कुछ दिन पहले एक काफी अच्छा आर्टिकल निकला था। मैंने जर्नलिस्ट से बात की थी और ठीक उलटी बात बताई थी। दो दिन एक और पब्लिकेशन ने एक और आर्टिलक छापा जिसमें एकदम ऑपोजिट बात लिखी थी। मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं था क्योंकि मैं रोमानिया में थी।

मैं कपिल से नाराज नहीं

सुमोना बोलीं, मैं एक बार फिर से बोल रही हूं कि मैं एक शो का हिस्सा थी जो कि पिछले साल जुलाई में खत्म हो गया, ऐसा नहीं कि मैंने रिजाइन किया या मुझे निकाला गया। जुलाई में शो खत्म हो गया और उसके बाद हम सब आगे बढ़ गए। हमने इसके बाद अलग-अलग प्रोजेक्ट्स लिए। मैं खतरों के खिलाड़ी कर रही हूं। उन्होंने (कपिल शर्मा) अलग शो किया। हमारे बीच कोई बुराई नहीं है। मैं कपिल से नाराज क्यों होऊंगी। मैंने और उन्होंने पहले साथ काम किया फिर मैं रोमानिया चली गई।

KKK14 के लिए एक्साइटेड हैं सुमोना

खतरों के खिलाड़ी के बारे में सुमोना बोलीं कि उन्होंने खुद को सरप्राइज किया है। वह चाहती हैं कि जल्दी से शो आए ताकि वह खुद को देख सकें कि उन्होंने कैसा क्या। खतरों के खिलाड़ी 27 जुलाई से दिखाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें