Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSudhanshu Pandey Reveal When He Was 13 Years Old Doctor Try To Molest Him

जब अनुपमा के वनराज का सेक्सुअल मॉलेस्टेशन करना चाह रहा था डॉक्टर, कहा- उसने मुझे एक कमरे में बुलाया और फिर...

अनुपमा शो में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने बताया कि छोटी ही उम्र में एक डॉक्टर ने उनके साथ गलत करने की कोशिश की थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 04:10 PM
share Share

सुधांशु पांडे जो शो अनुपमा में वनराज का किरदार घर-घर फेमस हैं। सुधांशु के बारे में बता दें कि वह मॉडल, सिंगर और एक्टर हैं। अब हाल ही में सुधांशु ने अपनी मॉडलिंग से एक्टिंग की जर्नी तक के बारे में बात की। सुधांश जो अपनी लाइफ के बारे में कम बात करते हैं उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच से लेकर अपने बचपन की मॉलेस्टेशन तक की कहानी बताई।

क्या हुआ था सुधांशु के साथ

सुधांशु ने बताया कि हमारे फैमिली फ्रेंड की बेटी की शादी थी बहुत छोटे शहर में। उस वक्त मैं छोटा था शायद 12 या 13 साल का। तो हम गए वहां बहुत सारे थे। वहां एक डॉक्टर भी था वो भी फैमिली फ्रेंड था। तो वो डॉक्टर मुझसे फ्रेंडली हो गया। मैं एक गुड लुकिंग बच्चा था और इंग्लिश में बात कर रहा था तो वह मुझसे बात करने लगा। उसने फिर मुझे एक कमरे में बुलाया और वह मुझे सेक्शुअली मोलेस्ट करना चाह रहा था। उस वक्त मैं छोटा था लेकिन तब भी मैंने हिम्मत दिखाई और अपनी मम्मी को जाकर सब बताया।

कभी नहीं लिया शॉर्टकट

सुधांशु ने आगे बताया कि उस वक्त जो हुआ वो एक्सपीरियंस मेरे बाद में भी काम आया। अगर कोई डायरेक्टर या कोई भी आपको ऑफर कर रहा है तो मैं समझ जाता हूं वो क्या चाहता है। मैं पहले ही क्लीयर कर देता था सबको कि भाई मैं ऐसा कुछ नहीं करने वाला। मुझे शॉर्टकट की जरूरत ना कभी थी और ना जरूरत पड़ेगी इसलिए मुझे कभी लाइफ में कोई रिग्रेक्ट नहीं है। तो जो कहते हैं कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है तो मैं उसे नहीं मानता। मेहनत करो, ऊपर वाला देख रहा है। उसे जब लगेगा कि यह इंसान बहुत मेहनत कर रहा है उसे वो मौका जरूर देता है।

सुधांशु ने इस दौरान यह भी बताया कि एक बार उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई थी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और हाथ-पांव फूल रहे थे। उस वक्त पता चला कि मुझे पैनिक अटैक पड़ा है। उसके बाद 3-4 साल लगे उन्हें ठीक होने के लिए। उस वक्त मैं अपने बेटे को देखता और रोने लगता। मुझे नहीं पता मैं क्यों रोता था, लेकिन रोता था। मैंने फिर सोचा कि नहीं यार ये सुधांशु पांडे नहीं है। मैंने फिर फाइट बैक की और खुद को ठीक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें