Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Harshad Chopda Pranali Rathore Interview end they want AbhiRa

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एंडिंग पर बोले हर्षद चोपड़ा- मेरा हाल भी कुछ-कुछ....

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Harshad Chopda: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के हर्षद चोपड़ा ने AbhiRa की एंडिंग पर रिएक्शन दिया। इसके अलावा हर्षद ने इंटरव्यू के दौरान कई अन्य सवालों के जवाब भी दिए।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Nov 2023 01:26 PM
share Share
Follow Us on

अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी खत्म होने वाली है। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 15 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में अभिमन्यु और अक्षरा के फैंस काफी दुखी हैं। उन्हें अक्षरा और अभिमन्यु की कहानी का अंत पसंद नहीं आ रहा है। जब अभिमन्यु का किरदार निभाने वाले अभिनेता हर्षद चोपड़ा और अक्षरा का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ से पूछा गया कि उनका अभिरा (AbhiRa- Abhimanyu+Akshara) की एंडिंग पर क्या कहना है तब उन्होंने बड़ा ही हैरान कर देने वाला जवाब दिया।

पढ़िए हर्षद का जवाब
हर्षद चोपड़ा ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा, 'फैंस खुश भी हैं और दुखी भी। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे अभिरा की कहानी के खत्म होने पर उदास हैं या फिर खुश। मेरा हाल भी कुछ-कुछ फैंस के जैसा ही है। मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि मैं खुश हूं या फिर दुखी।' इंटरव्यू के दौरान हर्षद से पूछा गया कि वे अभिरा के लिए कैसी एंडिंग चाहते थे? इस पर हर्षद बोले, 'हम एक्टर हैं। हम ये सब नहीं सोचते हैं। न ही सीरियल की एंडिंग और न ही सीरियल की कहानी हमारे हाथ में थी। अगर हम इस बारे में सोचने लगते तो सबसे ज्यादा दुख हमें ही होता क्योंकि हम कुछ कर नहीं पाते।'

शूट हो गया आखिरी एपिसोड
हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने अपना आखिरी एपिसोड शूट कर लिया है। शो में सुरेखा गोयनका का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सई बर्वे ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी दिन का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शो की पूरी स्टार कास्ट सेट पर खूब मस्ती करती दिखाई दी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें