Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Harshad Chopda Pranali Rathore Got Farewell See photos and gifts

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रणाली-हर्षद ने शूट किया आखिरी एपिसोड, सामने आईं फेयरवेल की तस्वीरें

YRKKH: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के तीसरे जनरेशन का आखिरी एपिसोड शूट कर लिया गया है। इतना ही नहीं, समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है 4' की शूटिंग शुरू कर दी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Oct 2023 06:27 PM
share Share
Follow Us on

प्रणाली राठौड़ (अक्षरा) और हर्षद चोपड़ा (अभिमन्यु) के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जनरेशन लीप आने वाला है। शो का नया प्रोमो सामने आ गया है। प्रोमो के मुताबिक, जनरेशन लीप के बाद शो में अभिनव और अक्षरा की बेटी अभिरा की कहानी दिखाई जाएगी। कहा जा रहा है कि लीप के ठीक पहले अभिमन्यु समेत पूरे बिड़ला परिवार की मौत हो जाएगी। अभीर का भी निधन हो जाएगा। वहीं अक्षरा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रणाली राठौड़ को रिप्लेस कर दिया जाएगा। 

खत्म हुआ आखिरी एपिसोड का शूट
हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने अपना आखिरी एपिसोड शूट कर लिया है। एक्ट्रेस सई बार्वे (सुरेखा गोयनका) ने सोशल मीडिया पर आखिरी दिन का वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। सामने आए वीडियो में पूरी स्टारकास्ट प्रणाली और हर्षद को गिफ्ट देती नजर आ रही है। इन फोटोज में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ के अलावा स्वाति चिटनिस, सचिन त्यागी, नियति जोशी, सई बार्बे दिखाई दे रहे हैं।  

ऐसे बदलेगी कहानी
आने वाले एपिसोड में आरोही की डेथ हो जाएगी। आरोही की डेथ के बाद सबकुछ बदल जाएगा। अक्षरा सदमे में चली जाएगी। वहीं रूही अकेली पड़ जाएगी। अभी घरवाले आरोही के निधन से उभर नहीं पाएंगे और अभिमन्यु भगवान को प्यारा हो जाएगा। अभिमन्यु के साथ-साथ अभीर की भी डेथ हो जाएगी। ऐसे में पूरा परिवार टूट जाएगा।

शुरू हो गई लीप के बाद की शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रिश्ता क्या कहलाता है 4 की शूटिंग शुरू हो गई है। सीरियल के शुरुआती एपिसोड्स महाबलेश्वर में शूट किए जा रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है 4 में समृद्धि शुक्ला लीड एक्ट्रेस और शहजादा धामी लीड एक्टर के रोल में नजर आएंगे। वहीं प्रीति अमीन, अक्षरा का किरदार निभाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें