Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Upcoming Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Armaan Told Abhira About Ruhi said she is his ex girlfriend

YRKKH Spoiler: रोहित की होगी वापसी, अभिरा को अपना और रूही का सच बताएगा अरमान!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai YRKKH Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में धमाकेदार ट्विस्ट आएगा। एक बार फिर रूही का दिल टूट जाएगा। दरअसल, पौद्दार हाउस में रूही के पति रोहित की वापसी होगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 Jan 2024 02:31 PM
share Share
Follow Us on

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभिरा पर भड़क जाएगा। वह अकेले में अभिरा से बात करेगा और पूछेगा, 'बहाना बनाना ही क्यों था? जब मैंने तुम्हे कहा था कि मैं किसी मीटिंग पर जा रहा हूं।' अभिरा कहेगी, 'सबको पता चल गया था कि तुम्हारी आज कोई मीटिंग नहीं थी। मैं क्या करती? सच बता देती?' अरमान, अभिरा की बात सुनकर हैरान रह जाएगा। वह अभिरा से पूछेगा, 'कौन-सा सच?'

अरमान देगा अभिरा को जवाब
अभिरा, अरमान से कहेगी, 'तुम अपनी फाइल घर पर ही छोड़कर चले गए थे। जब मैं वो फाइल देने ऑफिस आई तब मुझे पता चला कि तुम ऑफिस में नहीं हो। मैंने तुम्हारी फाइल तुम्हारी टेबल पर रख दी और घर के लिए निकल गई। लेकिन, जब मैं उस सुनसान सड़क से गुजर रही थी तब मेरी नजर तुम्हारी गाड़ी पर पड़ी। मैंने तुम्हे वहां देखा और तुम्हारे साथ....।' अभिरा के इतना कहते ही अरमान डर जाएगा। वह अभिरा से कहेगा कि वहां उसके साथ उसकी एक्स गर्लफ्रेंड थी।  

झूम उठेगी रूही
इधर अरमान, अभिरा को रूही के बारे में बताएग। उधर रूही खुशी के मारे झूम उठेगी। वह अपने कमरे में नाचते-गाते कहेगी, 'इतने दिन तुम मुझसे खुदसे अपनी फीलिंग्स छिपा रहे थे। रोज मेरा दिल तोड़ रहे थे। पर आज...आज तुमने मेरा दिल जोड़ दिया अरमान।' लेकिन, रूही के चेहरे पर ये खुशी ज्यादा टाइम तक नहीं रहेगी। दरअसल कहा जा रहा है कि जल्द ही सीरियल में रोहित की वापसी होने वाली है। YRKKH 29 Jan: अरमान के साथ पौद्दार हाउस लौटेगी रूही, दादी-सा को होगा अपने पोते पर शक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें