Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Upcoming Twist Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Manjary Pushes Akshara Accident Happens

YRKKH Twist: शादी से पहले होगा बड़ा हादसा, मंजरी की वजह से पेट के बल गिरेगी अक्षरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: अक्षरा और अभिमन्यु की शादी से पहले बहुत बड़ा हादसा होगा। मंजरी की वजह से अक्षरा गिर जाएगी। गिरने के बाद वह बेहोश हो जाएगी वहीं अभिमन्यु...।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Oct 2023 03:37 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बहुता बड़ा हंगामा होने वाला है। अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की बात सुनने के बाद मंजरी पागल हो जाएगी। वह पूरे घर को सिर पर उठा लेगी। इतना ही नहीं, वह अक्षरा के सामने गिड़गिड़ाएगी भी। अक्षरा, मंजरी को बहुत समझाने की कोशिश करेगी। लेकिन, मंजरी नहीं मानेगी और इसी दौरान एक बड़ा हादसा हो जाएगा। पढ़िए इस ट्विस्ट के बारे में। 

अक्षरा के सामने गिड़गिड़ाएगी मंजरी
अक्षरा और अभिमन्यु की कोर्ट मैरिज वाली बात सुनने के बाद मंजरी भड़क जाएगी। वह गुस्से में अक्षरा से मिलने गोयनका हाउस पहुंचेगी। गोयनका हाउस जाकर मंजरी, अक्षरा के सामने भीख मांगेगी। वह कहेगी, 'अक्षरा मुझे मेरा बेटा वापस चाहिए। मैं तुझे सबकुछ दे दूंगी।' अक्षरा, मंजरी को शांत कराने की कोशिश करेगी। अक्षरा कहेगी, 'मां! मां प्लीज! आप इस शादी के लिए मान जाइए मां।' मंजरी भावुक हो जाएगी। 

ऐसे होगा हादसा
अक्षरा आगे कहेगी, 'मां हमारी फैमिली कम्प्लीट हो सकती है। प्लीज इस बच्चे को एक्सेप्ट कर लीजिए। प्लीज इस शादी को एक्सेप्ट कर लीजिए।' मंजरी नहीं मानेगी। ऐसे में अक्षरा इमोशनल हो जाएगी और वहां से चली जाएगी। मंजरी भी अक्षरा के पीछे-पीछे जाएगी। मंजरी, अक्षरा को रोकने की कोशिश करेगी। मंजरी, अक्षरा का हाथ पकड़ेगी, लेकिन तभी अक्षरा का बैलेंस बिगड़ेगा और वह पेट के बल गिर जाएगी। गिरने के बाद अक्षरा बेहोश हो जाएगी। ऐसे में अभिमन्यु, मुस्कान, बड़े पापा समेत पूरे घरवाले घबरा जाएंगे। अभिमन्यु दौड़कर अक्षरा के पास जाएगा। वह परेशान हो जाएगा। वहीं मंजरी शॉक में चली जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें