YRKKH Spoiler Rohit Car Accident Yeh Rishta Kya kehlata Hai Upcoming Twist Ruhi Break Down Armaan Abhira YRKKH Spoiler: अभिरा के पैरों तले खिसकेगी जमीन, अपनी सुध-बुध खो बैठेगा अरमान; टूट जाएगी रूही, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Rohit Car Accident Yeh Rishta Kya kehlata Hai Upcoming Twist Ruhi Break Down Armaan Abhira

YRKKH Spoiler: अभिरा के पैरों तले खिसकेगी जमीन, अपनी सुध-बुध खो बैठेगा अरमान; टूट जाएगी रूही

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai YRKKH Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में कुछ ऐसा होगा जिसकी वजह से अरमान के होश उड़ जाएंगे। अभिरा इमोशनल हो जाएगी। वहीं रूही बुरी तरह टूट जाएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 Jan 2024 08:18 AM
share Share
Follow Us on
YRKKH Spoiler: अभिरा के पैरों तले खिसकेगी जमीन, अपनी सुध-बुध खो बैठेगा अरमान; टूट जाएगी रूही

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा। दरअसल, रोहित के आने की खबर सुनने के बाद सबके चेहरे की खुशी लौट आएगी। विद्या इमोशनल हो जाएगी। ऐसे में अरमान, विद्या को हंसाने की कोशिश करेगा। वह कहेगा, 'अरे मेरी इमोशनल मां...आज रोहित घर आ रहा है। स्माइल करो।' एक तरफ, अरमान अपनी मां के साथ रहेगा। दूसरी तरफ अभिरा, रूही के पास रहेगी। 

अभिरा के पैरों तले खिसकेगी जमीन
अभिरा, रूही से कहेगी, 'आज रोहित घर आ रहा है तो प्लीज उसके लिए सज-धजकर मिस रोहित यूनिवर्स बन जाओ।' रूही, अभिरा की बात मान जाएगी। वह रोहित के लिए तैयार होकर उसका इंतजार करेगी। हालांकि, रोहित के आने से पहले पुलिस आएगी और वह माधव को बताएगी कि रोहित की कार का एक्सीडेंट हो गया है। माधव बेटे की एक्सीडेंट की खबर सुन टूट जाएगा। वहीं अभिरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। 

टूट जाएगी रूही
अभिरा रोते हुए अरमान के पास जाएगी और कहेगी, 'रोहित...कार का एक्सीडेंट....पुलिस उसे ढूंढने की बहुत कोशिश कर रही है लेकिन, उन्हें रोहित कहीं नहीं मिल रहा है।' अभिरा की बात सुनने के बाद अरमान के होश उड़ जाएंगे। वह अपनी सुध-बुध खो बैठेगा। रूही, अरमान और अभिरा की बातें सुन लेगी। रोहित की एक्सीडेंट की खबर सुनते ही वह टूट जाएगी। अभिरा, रूही को देख लेगी। रूही, रोहित को यादकर फूट-फूटकर रोने लगेगी। अब आगे क्या होगा? क्या इसका जिम्मेदार भी अभिरा को ठहरा दिया जाएगा? गोयनका परिवार को जब रोहित के एक्सीडेंट की खबर मिलेगी तो क्या होगा? क्या बड़े पापा अपनी परपोती को विधवा होता देख पाएंगे?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।