YRKKH Spoiler: अभिरा ने पौद्दार परिवार को दी बुरी खबर, पल में बिखर गई रूही की सारी खुशियां
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai YRKKH Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा पौद्दार परिवार को रोहित के एक्सीडेंट की खबर देगी। रोहित के न मिलने की वजह से पूरा परिवार स्तब्ध रह जाएगा।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बार फिर खुशनुमा माहौल होगा। अरमान, रोहित के लिए नई बाइक खरीदकर लेकर आएगा। दादी-सा गोयनका परिवार को न्योता देंगी। वहीं पौद्दार हाउस में पार्टी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। शाम होते ही सभी लोग तैयार हो कर नीचे आ जाएंगे। बड़े पापा, बड़ी मां और सुरेखा भी पौद्दार हाउस पहुंच जाएंगे। लेकिन, रोहित नहीं आएगा। दादी-सा और विद्या हर थोड़ी देर में दरवाजे की तरफ देखते रहेंगे और तभी....। पढ़िए ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाले इस ट्विस्ट के बारे में।
अभिरा दिखाएगी हिम्मत
रोहित की जगह अभिरा, अरमान और माधव आएंगे। विद्या तीनों को साथ देख हैरान रह जाएगी। वह कहेगी, 'आप तीनों? रोहित कहां है।' अरमान और माधव के अंदर सच बताने की हिम्मत नहीं रहेगी। ऐसे में अभिरा सबको सच बताएगी। वह रोते हुए कहेगी, 'रोहित की कार ब्रिज के नीचे गिरी हुई मिली है। लेकिन, रोहित का कोई पता नहीं लग पा रहा है।' अभिरा सबको बताएगी कि वह अरमान और माधव के साथ रोहित को खोजने ब्रिज के पास गई थी। लेकिन, वहां कुछ नहीं मिला। रोहित की डेड बॉडी भी नहीं।
टूट जाएंगे बड़े पापा
रोहित के एक्सीडेंट खबर सुनते ही विद्या के होश उड़ जाएंगे। दादी-सा की तबीयत बिगड़ जाएगी। वहीं रूही टूट जाएगी। रूही को इस तरह देख बड़े पापा भावुक हो जाएंगे। कहा जा रहा है कि बड़े पापा उस पल को याद करने लगेंगे जब अक्षरा ने अभिनव शर्मा को और आरोही ने नील को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया था। YRKKH 03 Jan: दोस्त बने रूही-अभिरा, विद्या और अरमान ने मांगी अक्षरा की बेटी से माफी; लेकिन फिर...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।