YRKKH Spoiler Abhira Armaan After After Rohit Left Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist Abhira decided to leave Poddar house YRKKH Spoiler: अभिरा ने लिया पौद्दार हाउस छोड़ने का फैसला, महा-एपिसोड में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट!, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Abhira Armaan After After Rohit Left Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist Abhira decided to leave Poddar house

YRKKH Spoiler: अभिरा ने लिया पौद्दार हाउस छोड़ने का फैसला, महा-एपिसोड में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai YRKKH Upcoming Twist: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान, अभिरा को खरीखोटी सुनाएगा। ऐसे में अभिरा भड़क जाएगी। उसका सब्र का बांध टूट जाएगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 08:37 AM
share Share
Follow Us on
YRKKH Spoiler: अभिरा ने लिया पौद्दार हाउस छोड़ने का फैसला, महा-एपिसोड में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट!

YRKKH Maha Episode: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में बहुत सारा ड्रामा दिखाया जाएगा। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, रोहित के न मिलने और दादी-सा के बेहोश हो जाने की वजह से अरमान पागल हो जाएगा। वह फूट-फूटकर रोने लगेगा। अभिरा, अरमान को संभालने की कोशिश करेगी। लेकिन अरमान, अभिरा पर ही चिल्लाने लगेगा। वह कहेगा, 'मैंने तुम्हे यहां लाकर सबसे बड़ी गलती की है। मसूरी में तुम रोज मेरी फैमिली से लड़ती थी। मैं पता नहीं क्या सोच रहा था?'

अक्षरा से बात करेगी अभिरा
अभिरा को अरमान की बात का बहुत ज्यादा बुरा लगेगा। वह अपने कमरे में जाएगी और अक्षरा की फोटो से बात करेगी। वह कहेगी, 'आपने अरमान को मेरी जिम्मेदारी दी थी न...आज तो अरमान ने मुझे अपनी सबसे बड़ी गलती बता दिया। इन लोगों ने मुझे हर गलती के लिए जिम्मेदार ठहराया, ताने सुनाए, सजा दी...लेकिन मैं ऐसे इंसान के साथ नहीं रह सकती जो मुझे अपनी सबसे बड़ी गलती मानता है।' अभिरा अपना सारा सामान पैक करेगी और पौद्दार हाउस छोड़ने का निर्णय लेगी।

महा-एपिसोड
सोशल मीडिया पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का एक प्रोमो वायरल हो रहा है। इस प्रोमो के मुताबिक, 15 जनवरी के दिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का एक घंटे का महा-एपिसोड टेलीकास्ट होगा। प्रोमो की शुरुआत में अरमान, अभिरा के पास जाएगा और पूछेगा, 'क्या कर रही हो?' इस पर अभिरा कहेगी, 'पता है-पता है...तुम्हारे घर की औरतें काम नहीं कर सकती हैं। लेकिन, त्योहार तो मना सकती हैं न?' इस पर अरमान कहेगा, 'बिल्कुल! आज तक मैं न कोई केस हारा हूं न गेम।' अभिरा कहेगी, 'होगे तुम बहुत बड़े वकील। लेकिन, पतंगबाजी में मेरे से कोई नहीं जीत सकता।' इसके बाद दोनों एक-दूसरे को चैलेंज देंगे और दर्शकों को मकर संक्रान्ति के दिन आने वाले महा-एपिसोड के बारे में बताएंगे। यहां देखिए प्रोमो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।