YRKKH Social Media Review Yeh Rishta Kya Kehlata Hai users says armaan ruhi will come together after rohit goes missing YRKKH Review: पौद्दार परिवार पर भड़के ये रिश्ता क्या कहलाता है के दर्शक, बोले- सोशल मीडिया पर..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Social Media Review Yeh Rishta Kya Kehlata Hai users says armaan ruhi will come together after rohit goes missing

YRKKH Review: पौद्दार परिवार पर भड़के ये रिश्ता क्या कहलाता है के दर्शक, बोले- सोशल मीडिया पर...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai YRKKH Review: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दर्शक भड़क गए हैं। उन्हें पौद्दार परिवार का तरीका पसंद नहीं आ रहा है। वे अभिरा की तारीफ कर रहे हैं और पौद्दार परिवार की बुराई।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 Jan 2024 12:16 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Review: पौद्दार परिवार पर भड़के ये रिश्ता क्या कहलाता है के दर्शक, बोले- सोशल मीडिया पर...

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दर्शक भड़क गए हैं। वे लोग सोशल मीडिया पर अभिरा शर्मा की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन, पौद्दार परिवार की बुराई कर रहे हैं। उनका मानना है कि वह रोहित के एक्सीडेंट का इल्जाम भी अक्षरा और अभिनव की बेटी पर डाल देंगे। इतना ही नहीं, लोग प्रोमो देखने के बाद आगे की कहानी का भी अनुमान लगाने लगे हैं। आइए जानते हैं क्या बोल रही है पब्लिक।

रोहित का एक्सीडेंट
आज के एपिसोड में दिखाया गया कि अभिरा पौद्दार हाउस छोड़कर जाने का फैसला करती है। हालांकि, सबको रोहित के लिए परेशान देख वापस आ जाती है और रोहित को ढूंढने में माधव की मदद करती है। रोहित का पता तो चल जाता है। लेकिन, प्रोमो में दिखाया जाता है कि रोहित, रूही से अलग होने का फैसला लेता है। हालांकि, जब वह ये फैसला बताने के लिए घर की तरफ जा रहा होता है तब उसका एक्सीडेंट हो जाता है। YRKKH 2nd Jan: अरमान के सामने पागलों की तरह लड़ेंगे विद्या-माधव, रूही से अलग होने का फैसला लेगा रोहित

अक्षरा की तारीफ
एक यूजर ने लिखा, 'मुझे पता है अभिरा ने पौद्दार हाउस में ही रुकने का फैसला क्यों लिया। लेकिन, काश वह चली जाती। क्योंकि ये लोग रोहित के एक्सीडेंट का जिम्मेदार भी अभिरा को ही ठहराएंगे। देख लेनाI' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अभिरा को किसी ने रोका नहीं था। वह खुद रुक गई क्योंकि रोहित नहीं मिल रहा था और सब परेशान थे। ऐसे टाइम पर वह उन्हें छोड़कर नहीं जाना चाहती थी। बुरा चाहने वालों का भला चाहना वो भी खुदको तकलीफ पहुंचाकर....ये अभिरा ने अपने मां-बाप से सिखा है।' YRKKH Spoiler: अभिरा के पैरों तले खिसकेगी जमीन, अपनी सुध-बुध खो बैठेगा अरमान; टूट जाएगी रूही

आएगा ऐसा ट्विस्ट?
एक यूजर ने आगे की कहानी सोचते हुए लिखा, 'तो रोहित ने अपनी डेथ का ड्रामा किया है? उसे सीधे से रूही को तलाक दे देना चाहिए था....ये सब करने की क्या जरूरत थी?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अभिरा और अरमान साथ नहीं रहेंगे। रूही और अरमान की शादी हो जाएगी।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'रूही और अरमान एक होने वाले हैं? शायद तभी अरमान का किरदार निभाने वाला एक्टर शहजादा और रूही का रोल प्ले करने वालीं प्रतीक्षा सोशल मीडिया पर अपनी जोड़ी को प्रमोट करते रहते हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।