YRKKH Exclusive Abhira Sharma urf Samridhii Shukla talked about abhimanyu flashback scene yeh rishta kya kehlata hai success YRKKH Exclusive: 'ये रिश्ता...' में सबके सामने आएगा अभिमन्यु की मौत का सच? अभिरा उर्फ समृद्धि ने कहा..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Exclusive Abhira Sharma urf Samridhii Shukla talked about abhimanyu flashback scene yeh rishta kya kehlata hai success

YRKKH Exclusive: 'ये रिश्ता...' में सबके सामने आएगा अभिमन्यु की मौत का सच? अभिरा उर्फ समृद्धि ने कहा...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai YRKKH Exclusive: लाइव हिन्दुस्तान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला से खास बातचीज की और उनसे कई सारे सवाल पूछे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 06:36 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Exclusive: 'ये रिश्ता...' में सबके सामने आएगा अभिमन्यु की मौत का सच? अभिरा उर्फ समृद्धि ने कहा...

YRKKH Samridhi Shukla Exclusive: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस वक्त कहानी अरमान-अभिरा और रूही-रोहित के इर्द-गिर्द घूम रही है। हालांकि, जल्द-ही कहानी में ट्विस्ट आएगा और सबके सामने अक्षरा का सच आएगा। पौदार परिवार को पता चलेगा कि अभिरा की मां अक्षरा शर्मा असल में गोयनका परिवार की बेटी है। वहीं रूही ये जानकर हैरान रह जाएगी कि अभिरा उसकी बहन है। लेकिन, अभिमन्यु और अभीर का क्या? उन दोनों की मौत का सच सबके सामने कब आएगा? जब हमने ये सवाल अभिरा उर्फ समृद्धि शुक्ला से पूछा तब उन्होंने बड़ा हैरान कर देने वाला जवाब दिया।

क्या बोलीं समृद्धि?
लाइव हिन्दुस्तान ने इंटरव्यू के दौरान अभिरा उर्फ समृद्धि शुक्ला से पूछा, 'अभिमन्यु और अभीर की मौत का सच सिर्फ अक्षरा को पता था। क्या अक्षरा की मौत के साथ ही अभिमन्यु और अभीर के निधन का भी सच दफन हो गया? या फिर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में उनका भी सच सामने आएगा?' इस सवाल का जवाब देते हुए समृद्धि ने कहा, 'आगे जाकर अभिमन्यु बिड़ला की बात होगी या नहीं...ये तो मेरे लिए कहना मुश्किल है। क्योंकि राइटर्स इस कहानी को आगे चलकर किस तरफ लेकर जाएंगे ये तो उन्हें ही पता है। हम भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं। देखते हैं कब और क्या जवाब मिलता है।' दादी-सा देगी अभिरा को सजा, सामने आएगा अरमान और रूही के रिश्ते का सच!

क्या कभी हर्षद या जय से मुलाकात हुई है?
हर्षद चोपड़ा (अभिमन्यु बिड़ला) और जय सोनी (अभिनव शर्मा) से मुलाकात पर समृद्धि ने कहा, 'नहीं! अभी तक उन दोनों से मेरी मुलाकात तो नहीं हुई है। लेकिन, मैंने उन दोनों के बारे में बहुत कुछ सुना है। सेट पर भी उनकी बातें होती हैं और बाहर के लोग भी उनके बारे में बात करते रहते हैं। जब मैं उनसे मिलूंगी तब मैं उनसे बहुत सारी बातें करूंगी।' अनुपमा में बेटी को जन्म देगी काव्या, YRKKH में टूट जाएगा रोहित का दिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।