YRKKH 03 Jan: दोस्त बने रूही-अभिरा, विद्या और अरमान ने मांगी अक्षरा की बेटी से माफी; लेकिन फिर...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai YRKKH 3rd Jan Written Update: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 3 जनवरी वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा और रूही की दोस्ती हो जाएगी। दोनों एक-दूसरे को समझाएंगे।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित के मिल जाने के बाद अभिरा एक बार फिर पौद्दार हाउस छोड़ने का फैसला लेगी। वह जब अपना सामान लेने अपने कमरे में जाएगी तब उसकी मुलाकात अरमान से होगी। अरमान मुंह पर टेप लगाए, हाथों में सॉरी का प्लक कार्ड लिए खड़ा रहेगा। अभिरा हैरान रह जाएगी। वहीं अरमान प्लक कार्ड की मदद से अभिरा से माफी मांगेगा। हालांकि, अभिरा नहीं मानेगी। वह अपना सामान लेकर पौद्दार हाउस को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला लेगी। लेकिन, तभी विद्या आ जाएगी।
विद्या मांगेगी माफी
विद्या अपने साथ अक्षरा की आखिरी निशानी भी लेकर आएगी। अक्षरा की आखिरी निशानी देख अभिरा इमोशनल हो जाएगी। विद्या कहेगी, 'मुझे माफ कर दो। मैं एक मां हूं न। रोहित की टेंशन में पता नहीं तुम्हे क्या-क्या कह दिया। हो सके तो इस परिवार और अरमान को एक आखिरी मौका दे दो।' विद्या की बातें सुनने के बाद अभिरा कन्फ्यूज हो जाएगी। उसे समझ नहीं आएगा कि वो क्या करे। ऐसे में रूही उसकी मदद करेगी। रूही कहेगी, 'इस परिवार के लोग इतने भी बुरे नहीं हैं।' इसके जवाब में अभिरा कहेगी, 'बुरे नहीं हैं। लेकिन अजीब हैं। पता नहीं कब कैसे बिहेव करने लगते हैं।'
रूही के साथ होगी अभिरा की दोस्ती
अभिरा अपना कन्फ्यूजन दूर करने के लिए रूही के साथ 'रॉक-पेपर-सीजर' खेलेगी। अभिरा कहेगी, 'मैं और मेरी मम्मा रॉक-पेपर-सीजर खेलकर फैसला लेते थे।' रूही हैरान रह जाएगी। वह कहेगी, 'ये तुम्हारा और तुम्हारी मम्मी का ट्रेडिशन है। मैं कैसे खेल सकती हूं।' इसके जवाब में अभिरा कहेगी, 'मैं इस ट्रेडिशन को तुम्हारे साथ आगे बढ़ाना चाहती हूं।' इसके बाद दोनों रॉक-पेपर-सीजर खेलेंगे, रूही जीत जाएगी और वह अभिरा को रोक लेगी।
टूट जाएंगे माधव
कुछ देर बाद पौद्दार हाउस में पुलिस आएगी। पुलिस बताएगी कि रोहित की कार खाई में गिरी मिली है लेकिन, रोहित का पता नहीं चल पा रहा है। रोहित के एक्सीडेंट की खबर सुनते ही माधव टूट जाएंगे। वहीं अरमान के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।