YRKKH Abhira Armaan Chemistry Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 December Written Update Ruhi Jealous with bade papa and abhira YRKKH 19th Dec: अभिरा से जलने लगेगी रूही, गोयनका हाउस छोड़कर भाग जाएगी अक्षरा को बेटी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Abhira Armaan Chemistry Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 December Written Update Ruhi Jealous with bade papa and abhira

YRKKH 19th Dec: अभिरा से जलने लगेगी रूही, गोयनका हाउस छोड़कर भाग जाएगी अक्षरा को बेटी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai YRKKH 19th December Written Update: अभिरा और बड़े पापा का घुलना मिलना रूही को पसंद नहीं आएगा। वह बड़े पापा से कह देगी कि वह उन्हें किसी और के साथ शेयर नहीं कर सकती।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 02:41 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH 19th Dec: अभिरा से जलने लगेगी रूही, गोयनका हाउस छोड़कर भाग जाएगी अक्षरा को बेटी

YRKKH Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अभिरा को गोयनका हाउस में नींद नहीं आएगी। वह परेशान हो जाएगी और तभी उसकी नजर अभीर के फेवरेट कंबल पर पड़ेगी। एक तरफ अभिरा, अभीर के कंबल को गले से लगाकर सो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अरमान, अभिरा के लिए परेशान होगा। वह खुद से कहेगा, 'मुझे अभिरा को उसका फोन देकर आना चाहिए था। पता नहीं उसने कुछ खाया भी होगा या नहीं।' 

रूही की बातें
अरमान, अभिरा के बारे में सोचते-सोचते सो जाएगा और सुबह होते ही उससे मिलने के लिए रवाना हो जाएगा। इधर दादी-सा, अभिरा की वजह से विद्या पर भड़केगी। उधर रूही, बड़े पापा और अभिरा की बढ़ती नजदीकियों से चिढ़ने लगेगी। वह बड़े पापा से साफ-साफ कह देगी की वह उनका प्यार किसी और के साथ शेयर नहीं कर सकती है। बड़े पापा, रूही को समझने की कोशिश करेंगे। लेकिन, रूही नहीं मानेगी। अभिरा, रूही और बड़े पापा की बातें सुन लेगी और बड़े पापा के लिए चिट्ठी लिखकर चली जाएगी।

अरमान की कोशिश
गोयनका हाउस से बाहर निकलते से अभिरा की मुलाकात अरमान से होगी। अभिरा, अरमान को कुछ नहीं बताएगी। लेकिन, उसका मूड ऑफ रहेगा। ऐसे में अरमान, अभिरा को चैलेंज देगा, पानी पूरी कॉम्पिटिशन में उससे जीतने का चैलेंज। अभिरा मान जाएगी और उसका मूड भी ठीक हो जाएगा। इसके बाद अरमान, अभिरा के साथ पौदार हाउस जाएगा। हालांकि, रोहित का कॉल आ जाएगा। ऐसे में अरमान को अभिरा को अकेले छोड़कर काम के लिए जाना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।