Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH 19 January 2024 Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update Abhir Talks to Bade Papa Dadi Sa shouted on Abhira

YRKKH 19 Jan: रूही की वजह अभिरा पर निकलेगा दादी-सा का गुस्सा, बड़े पापा से बात करेगा अभिर; कहेगा- बडी मैं...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai YRKKH 19 Jan Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता में इतने सालों के बाद बड़े पापा और अभिर की बात होगी। अभिर, बड़े पापा से कहेगा कि वह बहुत जल्द गोयनका हाउस आएगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Jan 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादी-सा अपनी बहू विद्या और बेटे माधव की सालगिरह मनाने का प्लान करेंगी। वह रूही को पार्टी की जिम्मेदारी सौपेंगी। रूही पार्टी की तैयारियां करने के लिए अरमान का साथ मांगेगी। दादी-सा मान जाएंगी। अरमान, दादी-सा और रूही की बातें सुन लेगा। वह भावुक हो जाएगा। वह दादी-सा को गले से लगा लेगा। दादी-सा, अरमान को आशीर्वाद देंगी और फिर दोनों काम पर लग जाएंगे। 

अरमान अपने हाथों से अभिरा को खिलाएगा खाना
रूही और अरमान अपनी टीम बना लेंगे। अरमान, अभिरा से छिपकर रूही के साथ पार्टी की प्लानिंग करेगा। इधर रूही, अरमान के साथ रहने की वजह से खुश रहेगी। उधर अभिरा इंटर्नशिप का पहला दिन बर्बाद हो जाने की वजह से परेशान रहेगी। अरमान, अभिरा को परेशान देख परेशान हो जाएगा। वह अभिरा से पूछेगा कि क्या हुआ? हालांकि, अभिरा इतने गुस्से में रहेगी कि वह कुछ नहीं बोलेगी। अरमान, अभिरा को मनाएगा और फिर उसके लिए खाना लेकर आएगा। वह अभिरा की बकवास सुनते-सुनते उसे अपने हाथों से खाना खिलाएगा।

जल्द आएगा अभिर
इधर रूही अपनी सास और ससुर की पार्टी की तैयारियों में बिजी रहेगी। उधर उसके बड़े पापा लगातार अभिर को कॉल करेंगे। बहुत बार कोशिश करने के बाद आखिरकार अभिर, बड़े पापा का फोन उठा लेगा। वह बड़े पापा की आवाज पहचान जाएगा और उन्हें बडी कहकर बुलाएगा। बड़े पापा खुश हो जाएंगे। वह बड़ी मां और सुरेखा के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि अभिर घर आने वाला है। बड़ी मां को कुछ समझ नहीं आएगा, लेकिन वह बड़े पापा को इतना खुश देख खुश हो जाएंगी।

माधव की मदद करेगी अभिरा
अगले दिन अभिरा, माधव की मदद करेगी। दरअसल दादी-सा के प्लान से अनजान माधव अपनी सालगिरह पर विद्या को सरप्राइज देने की सोचेगा। वह इसमें अभिरा की मदद लेगा। एक तरफ, रूही और अरमान मिलकर माधव और विद्या के लिए पार्टी का आयोजन करेंगे। दूसरी तरफ अभिरा, माधव और विद्या को अकेले डेट पर भेजने का प्लान बनाएगी। 

रूही की वजह से अभिरा पर भड़केंगी दादी-सा
माधव और विद्या के लिए डेट का प्लान बनाने के बाद अभिरा ऑफिस के लिए निकलेगी। हालांकि, दादी-सा उसे रोक देंगी। वह कहेंगी कि जब पेस्ट कंट्रोल वाले आएंगे तब उन्हें उनके कमरे में अकेले न जाने दिया जाए। अभिरा परेशान हो जाएगी। उसे समझ नहीं आएगा कि वह ऑफिस जाए या पेस्ट कंट्रोल वालों का इंतजार करे। ऐसे में रूही आएगी और वह अभिरा से कहेगी, 'तुम ऑफिस जाओ। पेस्ट कंट्रोल वालों को मैं देख लूंगी।' अभिरा खुश हो जाएगी। हालांकि, जब पेस्ट कंट्रोल वाले आएंगे तब रूही, अरमान के साथ बिजी हो जाएगी और उनपर नजर नहीं रखेगी। ऐसे में दादी-सा अभिरा पर भड़क जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें