Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH 18 January 2024 Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Bade Papa Tries to call Akshara for Abhir Abhira impressed everyone

YRKKH 18 Jan: फूट-फूटकर रोई अभिरा, बड़े पापा ने अक्षरा के नंबर पर किया कॉल और फिर...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai YRKKH 18 Jan Written Update: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बड़े पापा, अभिर के बारे में जानने के लिए अक्षरा के नंबर पर कॉल करेंगे और फिर...। पढ़िए आज के एपिसोड का रिटन अपडेट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 Jan 2024 08:56 AM
share Share
Follow Us on

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कृष, दादी-सा के कमरे से चुराई हुईं सारी टॉफियां खा जाएगा। वह टॉफियां खाते-खाते उन सारे पलों को याद करेगा जब दादी-सा ने घर के सदस्यों की तारीफ की थी। वह इमोशनल हो जाएगा और सोचेगा कि उसके अंदर ऐसी कोई क्वालिटी नहीं है जिससे इम्प्रेस होकर दादी-सा उसकी तारीफ करें। इधर कृष अपने आपको लूजर समझने लगेगा। उधर अभिरा इंटर्नशिप के लिए लेट हो जाएगी। वह दौड़कर नीचे आएगी और टेबल पर नाश्ता न देखकर हैरान रह जाएगी। वह खुदसे ही बड़बड़ाने लगेगी।

दादी-सा करेंगी अभिरा को परेशान
दादी-सा, अभिरा की बड़बड़ सुन लेंगी। वह अभिरा पर नाश्ता बनाने का दबाव डालेंगी। अभिरा कहेगी, 'मैं सब कर लूंगी दादी-सा। लेकिन, कल से शुरू करते हैं न प्लीज।' दादी-सा कहेंगी, 'ठीक है! फिर हम कल तक व्रत रखते हैं।' अभिरा कहेगी, 'व्रत! क्यों?' दादी-सा जवाब देते हुए कहेंगी, 'क्योंकि तुम नाश्ता कल बनाओगी।' दादी-सा और अभिरा की आवाज सुनकर सब बाहर आ जाएंगे। मनीषा, दादी-सा से पूछेंगी, 'ये क्या हो रहा है मम्मी-सा?' दादी-सा कहेंगी, 'आज हमारी बहुरानी की इंटर्नशिप का पहला दिन है इसलिए सब व्रत रखेंगे।' अभिरा भावुक हो जाएगी। वह कहेगी, 'आज कोई भूखे पेट नहीं जाएगा। आप मुझे 5 मिनट दीजिए मैं सबके लिए नाश्ता लेकर आती हूं।'

अभिरा बनाएगी नाश्ता
अभिरा के जाने के बाद फूफा-सा कहेंगे, 'आपने गुगली तो अच्छी फेंकी है मां-सा, लेकिन ये लड़की चौका मारने का दम रखती है।' दादी-सा कहेंगी, '5 मिनट इंतजार करते हैं और फिर देखते हैं कि खिलाड़ी आउट होता है या चौका लगाता है।' अभिरा 5 मिनट में सबके लिए नाश्ता बनाकर ले आएगी। अभिरा द्वारा बनाया गया नाश्ता देख सब हैरान रह जाएंगे। अभिरा कहेगी, 'ये गिला पोहा है। बहुत हेल्दी है। एक बार खाकर तो देखिए।' अभिरा के बार-बार कहने पर आर्यन गिला पोहा चखकर देखेगा।

घरवालों को पंसद आएगा अभिरा का नाश्ता
वह अभिरा की तारीफों के पुल बांधने लगेगा। सब खुश हो जाएंगे और अभिरा द्वारा बनाया गया नाश्ता खाने लगेंगे। दादी-सा का प्लान फेल हो जाएगा। ऐसे में वह अभिरा को परेशान करने के लिए नई चाल चलेंगी। वह अभिरा से कहेंगी, 'तुमने घर के लोगों को तो नाश्ता खिला दिया, लेकिन तुम्हारा पति भूखे पेट ऑफिस गया है।' दादी-सा की बात सुनने के बाद अभिरा भागकर किचन में जाएगी और अरमान के लिए नाश्ता बनाकर ले जाएगी।

बड़े पापा का कॉल
इधर अभिरा के जाते ही रूही, अरमान के लिए नाश्ता बनाएगी। उधर बड़े पापा, अभिर की तलाश में जुट जाएंगे। वे अक्षरा का नंबर ढूंढकर उसे कॉल करेंगे। जब अरमान के लिए नाश्ता बनाने के बाद रूही अपने कमरे की तरफ जाएगी तब उसे अभिरा के कमरे से फोन के बजने की आवाज आएगी। वह अभिरा के कमरे में जाएगी। हालांकि, जब तक वह फोन के पास पहुंचेगी कॉल कट जाएगा।

बड़े पापा को मिलेगा अभिर का नंबर
बड़े पापा परेशान हो जाएंगे। वह अभिर तक पहुंचने के लिए एक बार फिर रेस्टोरेंट जाएंगे और वहां के मैनेजर से अभिर का नंबर मांगेंगे। जब मैनेजर नंबर देने से इनकार कर देगा तब बड़े पापा उसे 10 लाख रुपये ऑफर करेंगे। मैनेजर मान जाएगा और बड़े पापा को अभिर का नंबर दे देगा। इधर बड़े पापा खुश हो जाएंगे। उधर अभिरा फूट-फूटकर रोने लगेगी। दरअसल, लेट पहुंचने की वजह से अभिरा का बॉस उसपर चिल्लाने लगेगा।    

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें