Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH 02 November Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written update Roohi Hate Akshara in return Abhir hates roohi akshara left goenka house

YRKKH 02 Nov: पहले मुझसे मेरे पापा को छीना और अब माताश्री को..., अक्षरा पर भड़की रूही

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: आरोही के निधन के बाद अक्षरा की जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी। न उसके पास उसका परिवार रहेगा न उसकी बहन। पढ़िए आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का रिटन अपडेट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Nov 2023 07:11 AM
share Share
Follow Us on

YRKKH Written Update: गोयनका और बिड़ला परिवार सदमे में है। आरोही की डेथ के बाद कोई भी अक्षरा की शक्ल तक नहीं देखना चाहता है। मिमी के अलावा कोई अक्षरा से बात तक नहीं कर रहा है। रूही...जिसके लिए अक्षरा ने अपने ऊपर अपनी बहन के निधन का इल्जाम लिया, वो तक अक्षरा से नफरत करने लगेगी। ऐसे में अक्षरा पूरी तरह अकेली पड़ जाएगी। ऐसे में वह गोयनका हाउस छोड़कर जाने का फैसला लेगी। 

गोयनका हाउस आएगी पुलिस
एपिसोड की शुरुआत अक्षरा से होगी। अक्षरा कहेगी, 'मुस्कान मैंने रूही के लिए सूप बनाया था उसे पिला दोगी?' मुस्कान मान जाएगी। लेकिन सुरेखा, मुस्कान को रोक देगी। सुरेखा कहेगी, 'रूही की चिंता करने की तुझे कोई जरूरत नहीं है। उसकी देखभाल हम कर लेंगे। आज के बाद तू रूही से दूर रहेगी।' इससे पहले की कोई कुछ बोले हॉस्पिटल वाले आरोही का पार्थिव शरीर लेकर आ जाएंगे। सब भावुक हो जाएंगे। अक्षरा अपनी बहन से आखिरी बार मिलने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएगी लेकिन, बड़े पापा उसे आरोही के पास नहीं जाने देंगे।

टूट जाएगी अक्षरा
अक्षरा टूट जाएगी। ऐसे में अभिमन्यु, अक्षरा का साथ देगा। वह उसे आरोही के पार्थिव शरीर के पास लेकर जाएगा। अक्षरा कहेगी, 'मैंने तुझे दिया हुआ वादा निभाया आरोही और मैं आगे भी ये वादा निभाऊंगी।' अक्षरा के इतना कहने के बाद अभिमन्यु उसे कमरे में छोड़ आएगा। अक्षरा, आरोही से बात करने के बाद रूही के पास जाएगी। रूही, अक्षरा को देखकर भड़क जाएगी। वह अक्षरा से कहेगी, 'आप बुरी मासी हो। आपने पहले मुझसे मेरे पापा को छीना और अब माताश्री को भी मुझसे दूर कर दिया।'

अभीर और रूही की लड़ाई
अक्षरा, रूही को समझाने की कोशिश करेगी। लेकिन, रूही किसी की नहीं सुनेगी। वह अक्षरा को धक्का देगी। तभी अभीर आ जाएगा। अभीर, रूही से लड़ने लगेगा। रूही की नफरत देख अक्षरा गोयनका हाउस छोड़ने का फैसला लेगी। मिमी, अक्षरा को रोकने की बहुत कोशिश करेगी। लेकिन, अक्षरा नहीं रुकेगी। वह अभीर को लेकर हमेशा-हमेशा के लिए चली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें