Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai YRKKH aaj ka episode 25 October Written Update Manjary Abhimanyu Jail AbhiRa Marriage Akshara Stand

YRKKH 25 Oct: अक्षरा की लाख कोशिशों के बाद शादी के लिए राजी हो जाएगी मंजरी, कहेगी-'मैं तैयार हूं लेकिन...'

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 Oct Written Update: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब सारा ड्रामा दिखाया जा रहा है। एक तरफ, अभिमन्यु जेल में बंद रहता है। दूसरी तरफ मंजरी, अक्षरा के सामने शर्त रखती है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Oct 2023 03:09 PM
share Share
Follow Us on

मंजरी अपनी चाल में कामयाब हो जाएगी। अक्षरा और अभिमन्यु की शादी नहीं होगी। ऐसे में अक्षरा भौखला जाएगी। वह मंजरी के पास जाएगी। मंजरी के साथ एक डील करेगी। मंजरी भी अभिमन्यु और अक्षरा की शादी के लिए मान जाएगी। वह अभिनव के बच्चे को भी अपनाने के लिए तैयार हो जाएगी लेकिन, एक बार फिर अक्षरा के सामने ऐसी शर्त रखेगी जिसे सुनने के बाद अक्षरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। पढ़िए आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का रिटन अपडेट।

खुश हो जाएगा अभीर
पूरा गोयनका परिवार नाचने लगेगा। तभी अक्षरा और अभिमन्यु को अंदर बुलाया जाएगा। अक्षरा घबरा जाएगी। ऐसे में अभिमन्यु कहेगा, 'हम साथ हैं न। न खुद फेल होंगा न तुम्हें होने दूंगा।' इसके बाद, दोनों हाथ पकड़कर मैरिज रजिस्ट्रार के पास जाएंगे। पेपर पर साइन करने से पहले अभिमन्यु, अक्षरा के गले में वरमाला डालेगा। वहीं अक्षरा भी अभिमन्यु के गले में वरमाला डालेगी। सब खुश हो जाएंगे। अभीर शिव जी का धन्यवाद करेगा। वह कहेगा, 'थैंक्यू थैंक्यू शिव जी आपने मेरी विश पूरी कर दी।'

आएगी पुलिस
एक तरफ, पूरा गोयनका परिवार झूमने लगेगा। वहीं दूसरी तरफ, मंजरी कान्हा जी की पूजा करेगी। वह कहेगी, 'मैंने अपनी शादी में जो दुख, अकेलापन और अधूरापन महसूस किया है। मैं नहीं चाहती कि मेरा बेटा भी वही सब महसूस करे। आप प्लीज ये शादी रोक दीजिए।' कान्हा जी मंजरी की सुन लेंगे। अक्षरा मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन कर देगी। लेकिन, जब अभिमन्यु साइन करने वाला होगा तभी पुलिस आ जाएगी। पुलिस अभिमन्यु को अपने साथ पुलिस स्टेशन लेकर चली जाएगी। 

मंजरी से बात करेगी अक्षरा
पुलिस बताएगी कि पार्थ बिड़ला ने अभिमन्यु के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। ऐसे में अक्षरा सीधे पार्थ के पास जाएगी। लेकिन, पार्थ एफआईआर वापस नहीं लेगा। वहीं शैफाली आकर अक्षरा को सब सच-सच बता देगी। अक्षरा अपने सारे गहने लेकर मंजरी के पास जाएगी। वह कहेगी, 'अभिमन्यु हमेशा कहता था कि उसकी मां सबसे अलग है। मैं मान गई। ये सारे गहने ले लीजिए। लेकिन, प्लीज एफआईआर वापस ले लीजिए।' अक्षरा सबको बताएगी कि मंजरी ने ये शादी रुकवाने के लिए अपने ही बेटे को जेल में बंद करवा दिया है।

मंजरी रखेगी शर्त
मंजरी कहेगी, 'अक्षरा मेरे बेटे के लिए परफेक्ट है। लेकिन, अभिनव के बच्चे के बिना।' अक्षरा कहेगी, 'मैं अभिमन्यु के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं। मैं उसे जेल से बाहर निकालकर रहूंगी।' मंजरी कहेगी, 'तू अभिमन्यु से शादी कर ले। मैं इस बच्चे को अपना लूंगी। मैं इस बच्चे को भी उतना ही प्यार दूंगी जितना मैं अभीर और रूही को देती हूं। लेकिन, तू मुझसे एक वादा कर। वादा कर कि तू इस बच्चे के पैदा होने से पहले अभिमन्यु से प्यार करेगी।' ये सुनकर अक्षरा हैरान रह जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें