Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीyeh rishta kya kehlata hai preeti amin to play akshara character after pranali rathore - Entertainment News India

YRKKH : अक्षरा के किरदार में प्रणाली राठौड़ को रिप्लेस करने पर बोलीं प्रीति अमीन, बताया कैसे मिला ऑफर

शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार प्रणाली राठौड़ निभाती थीं। अब प्रणाली के बाद शो में अक्षरा का किरदार प्रीति अमीन निभाएंगी। फैंस उन्हें अक्षरा के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Nov 2023 05:08 PM
share Share
Follow Us on

टीवी का पॉपुलर शो है ये रिश्ता क्या कहलाता है जो पिछले कुछ समय से अपने किरदारों को लेकर सुर्खियों में है। शो में लीड रोल में थे अक्षरा और अभिमन्यु। हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ के शो छोड़ने के बाद अब नई कास्ट शो से जुड़ गई है। बाकी नए किरदार के अलावा शो में प्रीति अमीन भी आ गई हैं। शो में अक्षरा का किरदार अब प्रणाली के बाद प्रीति अमीन निभा रही हैं। प्रीति के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है अक्षरा का किरदार निभाना क्योंकि प्रणाली इस किरदार से दर्शकों के दिलों में बसी हैं। अब प्रीति ने बताया कि जब उन्हें शो का ऑफर मिला तो उनका क्या रिएक्शन था।

प्रणाली को पता था होगा बदलाव
प्रीति और प्रणाली ने हाल ही में आज तक से बात की। इस दौरान प्रीति ने कहा कि अक्षरा का बदलाव उनके लिए रातोंरात की बात थी और प्रणाली को यह पहले से ही पता था। प्रणाली ने कहा कि शो में 20 साल का लीप हो रहा था इसलिए मैंने शो छोड़ा और प्रीति इससे जुड़ी हैं।

शो मिलने पर रिएक्शन
प्रीति ने कहा कि उन्हें एक दिन अचानक कॉल आया कि क्या वह अक्षरा का किरदार निभाएंगी क्योंकि उनका चेहरा प्रणाली से मिलता है। प्रीति ने कहा कि पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। वह तो छुट्टियां पर जाने वाली थीं। उन्हें लगा ही नहीं कि उनका और प्रणाली का चेहरा एक जैसा है, लेकिन फिर अगले दिन उन्हें कॉल आई कि वह सेलेक्ट हो गई हैं और उन्हें जल्द ही शूटिंग करनी होगी।

बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरन प्रणाली ने अक्षरा किरदार पर कहा था कि येउनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगा और उनके दिल के करीब रहेगा। इस किरदार के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले थे। शो छोड़ने वाला दर्द अभी भी नहीं जा पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें