Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीyeh rishta kya kehlata hai people reaction new cast after leap shezada dhami and samridhii shukla preeti amin

YRKKH Gossip: 2 नए एक्टर्स और बूढ़ी अक्षरा, लीप के बाद के नए नामों पर भड़के दर्शक

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल की नई कास्ट के बारे में लेटेस्ट रिपोर्ट पर अब दर्शकों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि शो देखना ही बंद कर देंगे।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 22 Oct 2023 02:21 PM
share Share
Follow Us on

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो की नई कास्ट को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं। सीरियल में 20 साल का लीप दिखाया जाएगा। हर्षद चोपड़ा के शो छोड़ने की बात लगभग तय हो चुकी है वहीं प्रणाली राठौड़ के शो छोड़ने की भी खबरें हैं। अब नई कास्ट को लेकर कुछ और अपडेट्स आए हैं जिसके मुताबिक प्रणाली की जगह शो में जाने-मानी एक्ट्रेस लेंगी। वह उनके बुढ़ापे का रोल करेंगी। वहीं नई कास्ट में एक एक्टर और एक एक्ट्रेस का नाम भी लगभग तय बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स पर दर्शक भड़के हुए हैं।

शहजादा धामी होंगे लीड
स्टार प्लस के इस शो में लीप आने वाला है। रिपोर्ट्स हैं कि 20 साल आगे की कहानी चलेगी। इस हिसाब से पूरी जनरेशन चेंज हो जाएगी। कुछ लोगों की मौत दिखाकर रोल खत्म किया जाएगा। तो बच्चे बड़े होकर लीड रोल में होंगे। उनके लिए नए चेहरों को लिया जा रहा है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'शुभ शगुन' फेम शहजादा धामी ये रिश्ता क्या कहलाता के नए लीड होंगे। उनका शो दंगल टीवी पर आता था। 

लीप से खुश नहीं दर्शक
वहीं फीमेल लीड में समृद्धि शुक्ला का नाम आ रहा है। वहीं टेलीक्रिएट की रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग अक्षरा के रोल में प्रणाली की जगह प्रीति अमीन लेंगी। दर्शक हर्षद के शो छोड़ने से दुखी हैं वहीं अब प्रणाली भी शो में नहीं होंगी, कई लोगों को इस बात की तसल्ली है। साथ ही कई लोग चाहते हैं कि प्रणाली और हर्षद शो न छोड़ें। एक यूजर ने लिखा है, इससे अच्छा है प्रणाली को भी मार दो शो में। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि वे अब शो क्यों देखेंगे। रिपोर्ट्स आ चुकी हैं कि हर्षद चोपड़ा 30 अक्टूबर तक अपना लास्ट एपिसोड शूट करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें