Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीyeh rishta kya kehlata hai harshad chopda and pranalil rathore special message for new cast - Entertainment News India

ये रिश्ता छोड़ने के बाद हर्षद चोपड़ा और प्रणाली ने नई कास्ट को दी खास सलाह, बताया कैसे चलेगा शो

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब नई स्टार कास्ट आ गई है समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी। शो की कहानी अब इन दोनों एक्टर्स के किरदारों पर है जिस वजह से हर्षद-प्रणाली ने उनको खास सलाह दी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Nov 2023 11:10 AM
share Share

टीवी का पॉपुलर शो है ये रिश्ता क्या कहलाता है। राजन शाही के इस शो में अब तक कई एक्टर्स काम कर चुके हैं। अब तक शो की कहानी हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ के किरदार अभिमन्यु और अक्षरा पर आधारित थी। लेकिन अब इन दोनों का सफर खत्म हो गया है और अब नए एक्टर्स इसमें आ गए हैं। हर्षद और प्रणाली ने अब नए एक्टर्स को एक सलाह दी है। उन्होंने बताया कि कैसे वे दर्शकों का दिल जीत सकते हैं।

क्या है दोनों की सलाह
टेलीचक्कर से बात करते हुए हर्षद ने कहा कि जितना ईमानदारी से आप शो में अपना योगदान दोगे उसका रिजल्ट आपको डबल और ट्रिपल ही मिलेगा। वहीं प्रणाली ने कहा कि नई कास्ट को फ्लो के साथ जाना चाहिए और सब सही रहेगा।

प्रणाली के साथ बेस्ट मोमेंट्स
हर्षद से पूछा गया कि उनके हिसाब से बेस्ट अभीरा मोमेंट्स कौनसे रहे हैं। इस पर एक्टर ने कहा कि मैंने और प्रणाली ने हमेशा कोशिश की है कि अपना बेस्ट दें और आउट ऑफ द बॉक्स काम करें जो काफी अलग हो और हर घर तक हमारा काम पहुंचे। वह आगे बोले कि एक सीन की उनके दिल में हमेशा खास जगह बनी होगी और वो है पहला-पहला प्यार गाने पर डांस। इस सीक्वेंस ने स्टोरी को और दिलचस्प बना दिया था।

कौन है नई कास्ट
शो में अब तीसरी जनरेशन की कहानी बताई जाएगी। समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी शो के लीड एक्टर्स हैं। दोनों इस शो को लेकर एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि राजन सर के साथ काम करना सबका सपना होता है और उन्हें वो मौका मिल रहा है जिससे वे काफी खुश हैं। इसके अलावा वे फैंस के रिएक्शन को लेकर थोड़ा नर्वस भी हैं कि उन्हें प्रणाली और हर्षद जैसा प्यार मिल पाएगा कि नहीं। खैर देखते हैं कि अब शो की रेटिंग और टीआरपी पर क्या असर पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें