'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस मृणाल ने बताया कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस, कहा- 'कार्तिक आर्यन संग विज्ञापन में...'
टीवी शो 'ये झुकी झुकी सी नजर' और 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस मृणाल नवल ने कास्टिंग काउच से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और बताया कैसे कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था।
टीवी शो 'ये झुकी झुकी सी नजर' और 'कुंडली भाग्य' से दर्शकों का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस मृणाल नवल पर फैन्स खूब प्यार लुटाते हैं। मृणाल नवल की क्यूटनेस पर फैन्स फिदा हैं और उनके फोटोज वीडियोज को काफी पसंद करते हैं। इस बीच मृणाल ने कास्टिंग काउच से जुड़ा एक वाकया शेयर किया है, जिससे एक बार फिर से चकाचौंध से भरी इंडस्ट्री के पीछे का कालापन उजागर हुआ है। मृणाल ने बताया कि उन्हें एक विज्ञापन के लिए कॉम्प्रोमाइज करने को कहा गया था।
मृणाल ने बताया कास्टिंग काउच का वाकया
हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए मृणाल ने कहा, 'ये करीब एक साल पहले हुए था, जब मैं अपना पहला शो कर रही थी। मैं टीवी शोज के लिए खूब ऑडिशन्स देती थी। ऐसे में एक बार उसने (कास्टिंग एजेंट) मुझे कहा कि दो लड़कियां फाइनल हुई हैं, जिस में से एक कार्तिक आर्यन संग विज्ञापन में काम करेगी। अगले दिन मुझे मैसेज आया कि अगर मुझे ये रोल चाहिए तो मुझे कॉम्प्रोमाइज करना होगा। मुझे पता था कि कॉम्प्रोमाइज का मतलब क्या होता है... लेकिन फिर भी मैं जानना चाहती थी कि उसके कहने का मतलब क्या है।'
क्या कॉम्प्रोमाइज करना होगा?
मृणाल आगे कहती हैं, 'मैंने उससे पूछा कि क्या कॉम्प्रोमाइज करना होगा? तो वो बोला- कैजुअल हुक अप, एक रात बितानी होगी और हम उसके बाद कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेंगे। ये बात सुनकर मैंने उसे खूब सुनाया और उसने मैसेज डिलीट कर दिए। मैंने कहा कि मुझे ऐसी चीजें नहीं चाहिए। हालांकि इसके बाद वो मुझे कहता रहा कि ये एक सुनहरा मौका है और मुझे इसे जाने नहीं देना चाहिए। लेकिन जब वो मुझ पर दबाव बनाने लगा तो मेरा पारा चढ़ गया और मैंने उसे खूब सुनाया।'
तुम टीवी एक्टर्स को नहीं पता कि फिल्में कैसे बनती हैं...
मृणाल ने आगे वाकया बताते हुए कहा, "उसने मुझे कहा-'तुम टीवी एक्टर्स को नहीं पता कि फिल्में कैसे बनती हैं, कास्टिंग कैसे होती है। सबको ऐसा करना होता है। अगर आप मान जाओ तो आपको फिल्म भी दिला देंगे।'लेकिन मैंने उसकी बकवास नहीं सुनी और उसे ब्लॉक कर दिया। वैसे तो कई बार ऐसा हुआ है लेकिन अक्सर बातों बातों में हिंट दी जाती है, लेकिन इस कास्टिंग वाले ने सीधे कहा था तो मुझे इसलिए ये अच्छे से याद है।"
अच्छा काम बिना काम्प्रोमाइज के भी मिल जाता है....
मृणाल आखिर में कहती हैं,'कई ऑडिशन्स में देखा है कि लड़कियां छोटे छोटे कपड़ों में बैठी होती हैं और घूर रही होती हैं। लेकिन आपको अपने लिए खुद ही एक वाइब बनानी होगी, ताकि आपको कोई इस तरह से ऑफर न दे। वो हमें कई बार छोटे कपड़े भी पहनने को कहते हैं लेकिन ऑडिशन में एक्टिंग और लुक्स देखने होते हैं, उसके लिए छोटे कपड़े जरूरी नहीं। उस जैसे (कास्टिंग काउच वाला कास्टिंग डायरेक्टर) कई लोग हैं, तो संभल कर रहना चाहिए। क्योंकि अच्छा काम बिना काम्प्रोमाइज के भी मिल जाता है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।