Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीWatch JhalakDikhhlaJaa and Khatron Ke Khiladi Mahasangam Madhuri Dixit badly scared to saw Jannat zubair and Faisal shaikh stunt dance performance - Entertainment News India

#JDH10 के मंच पर फैजू और जन्नत का Khatron ke Khiladi...वाला स्टंट, माधुरी की निकली चीख

#JhalakDikhhlaJaa के मंच पर ना सिर्फ डांस बल्कि Khatron Ke Khiladi के कंटेस्टेंट फैजल और जन्नत कुछ ऐसा कारनामा करेंगे जिसे देखकर जज माधुरी दीक्षित चिल्ला उठेंगी, देखें वीडियो......

Pooja Bajaj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 Sep 2022 08:35 AM
share Share
Follow Us on

Khatron Ke Khiladi and JhalakDikhhlaJaa Mahasangam: टीवी के फेवरेट डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 के फैन्स के लिए एंटरटेनमेंट डोज डबल होने वाली है। इस शो के मंच पर हिट  Khatron Ke Khiladi शो के कंटेस्टेंट भी नजर आने वाले हैं। JhalakDikhhlaJaa Mahasangam के जरिए खतरों के खिलाड़ी की टीम से जन्नत जुबैर और फैजल शेख इस  शो पर डांस परफॉर्म करते नजर आएंगे। लेकिन इस परफॉर्मेंस के दौरान कुछ ऐसा होगा जिसे देखकर जज टीम में बैठीं माधुरी दीक्षित की चीख निकल जाएगी। 

Faizal और Jannat का Khatron ke...वाला स्टंट
झलक दिखला जा के मंच पर इस शो के कंटेस्टेंट बेहतरीन डांस मूव्स से ना सिर्फ दर्शकों को बल्कि इस शो के जजिस को भी हैरत में डालते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस डांस रियलिटी शो लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला जो कंटेस्टेंट को भी हैरान कर देगा। दरअसल, इस शो के जारी लेटेस्ट प्रोमो में झलक के मंच पर खतरों के खिलाड़ी के फाइनलिस्ट टीम के दो कंटेस्टेंट जन्नत जुबैर और फैजल  शेख ठुमके लगाते नजर आएंगे। ना सिर्फ ये कंटेस्टेंट डांस परफॉर्म करेंगे बल्कि अपने डांस में खतरों के खिलाड़ी वाला रोमांच की झलक भी दिखाएंगे। जारी प्रोमो वीडियो में दोनों को ‘ओ लड़की आंख मारो’ गाने पर एक बड़े ढोल पर थिरकते हुए देखा जा सकता है लेकिन अचानक ही दोनों के सिर पर एक नौकिली आर्यन बॉल टकराने लगेगी, ये देखकर जज करण जौहर भी हैरान हो जाएंगे और माधुर दीक्षित उन्हें बचने के लिए कहते हुए चीख पड़ेंगी। 

ये एक्सिडेंटल स्टंट नहीं एंटरटेनिंग स्टंट है
जन्नत जुबैर और फैजल शेख के फैन्स को यंहा घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस डांस परफॉर्मेंस के दौरान आर्यन बॉल वाला का टकराना कोई एक्सिडेंट नहीं बल्कि एक एंटरटेनिंग स्टंट था। झलक के शो पर डांस के साथ खतरों के खिलाड़ी वाला फैक्टर लाने के लिए डांस और डेयरिंग कंबीनेशन दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है। और डांस के दौरान जन्नत और फैजू को बड़ी ही फुर्ती से इस आर्यन बॉल से बचते हुए भी दिखाया गया है। देखें ये वीडियो...

शो की टॉप फाइनलिस्ट में जन्नत और टॉप 2 में फैसल 
जानकारी के लिए बता दें खतरों के खिलाड़ी के फिनाले की शुरुआत हो चुकी है और इसके टॉप 5 फाइनलिस्ट में चुने जा चुके हैं। इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में जन्नत ने शानदार स्टंट परफॉर्म कर टॉप 5 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट में जगह बना ली है। जन्नत के टास्क परफॉर्म करने के जज्बे पर शो के जज रोहित शेट्टी ने उन्हें सैल्यूट किया और इस मुकाम को हासिल कर जन्नत भी इमोशनल हो गईं। वहीं शो के टॉप 2 फाइनलिस्ट की बात करें तो इसके लिए फैसल शेख और तुषार कालिया का नाम चर्चाओं में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें