Anupamaa में लीप के बाद काव्या की जिंदगी में आएगी मुसीबत, YRKKH में रूही की वजह से रोएगा रोहित
Anupamaa YRKKH Upcoming Track: अनुपमा में काव्या बेटी को जन्म देगी। वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही की वजह से रोहित का दिल टूट जाएगा। पढ़िए दोनों सीरियल्स में आने वाले ट्विस्ट के बारे में।

टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में जगह बनाने वाले टीवी सीरियल 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट आने वाला है। पहले 'अनुपमा' की बात करते हैं। 'अनुपमा' में लीप के बाद दिखाया जाएगा कि काव्या ने बेटी को जन्म दिया है। समाज के डर और शाह परिवार के ड्रामे की वजह से काव्या ने अपनी बेटी का एडमिशन ऊटी के बोर्डिंग स्कूल में करवा दिया है। एक दिन काव्या के पास बोर्डिंग स्कूल से फोन आता है।
ऊटी जाएगी काव्या
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्डिंग स्कूल वाले काव्या को इस बात की जानकारी देते हैं कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है। ऐसे में काव्या सबकुछ छोड़-छाड़कर ऊटी चली जाती है। अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले ट्विस्ट के बारे में बताते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रूही की वजह से रोहित फूट-फूटकर रोने लगता है। दरअसल, वह रूही और बड़ी मां की बातें सुन लेता है।
रोहित सुन लेगा बड़ी मां और रूही की बातें
रोहित को ये तो नहीं पता चलता है कि रूही उसके बड़े भाई अरमान से प्यार करती है। लेकिन, वह ये जरूर सुन लेता है कि रूही के दिल में उसके लिए कोई फीलिंग्स नहीं हैं और वह इस रिश्ते से खुश नहीं है। ऐसे में रोहित का दिल टूट जाता है और वह फूट-फूटकर रोने लगता है। अब आगे क्या होगा? क्या रोहित ये बात अरमान को बताएगा? इसका पता आने वाले दिनों में चलेगा। हालांकि, जो भी होगा वो दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।