Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीtrp listing anupama on number 1 yeh hai chahatein number 2 and khatron ke khiladi 12 at number 3 - Entertainment News India

Trp List : 'अनुपमा' नंबर 1 पर, 'ये है चाहतें' ने 'खतरों के खिलाड़ी 12' को नीचे खिसकाया

इस बार की शोज की टीआरपी लिस्ट आ गई है। हमेशा की तरह अनुपमा तो टॉप पर है, लेकिन खतरों के खिलाड़ी को दूसरे नंबर से शो ये है चाहतें ने तीसरे नंबर पर खिसका दिया है। वहीं खुद ये शो दूसरे नंबर पर है।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 Aug 2022 06:58 PM
share Share
Follow Us on

टीवी शोज को दर्शक काफी पसंद हैं, जब शो में ड्रामा और ट्विस्ट आता है तो दर्शकों को और मजा आता है। दर्शकों का एंजॉयमेंट बरकरार रखने के लिए मेकर्स शो की स्टोरी को दिलचस्प बनाने की पूरी कोशिश करते हैं और उनकी कोशिश का रिजल्ट पता चलता है जब शोज की टीआरपी लिस्ट आती है। टीआरपी लिस्ट के जरिए पता चलता है कि किस शो को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है और जिसे सबसे ज्यादा देखा जाता है वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर रहता है। अब इस बार की टीरआरपी लिस्ट आ गई है और हमेशा की तरह इस बार भी अनुपमा नंबर 1 पर है।

कौनसे शो हैं टॉप 3 पर

रिपोर्ट के मुताबिक, रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी, अनुपमा शो के जरिए दर्शकों का दिल जीत रही है और यही वजह है कि अनुपमा शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है। अनुपमा के बाद दूसरे नंबर पर है ये है चाहतें। शो में जो लीप आया है उससे दर्शकों का इंट्रेस्ट बढ़ा है और यही वजह है कि इस शो ने खतरों के खिलाड़ी 12 को खिसकाकर तीसरे नंबर पर कर दिया है। बता दें कि इस शो को वैसे हर सीजन में काफी पसंद किया जाता है, लेकिन इस सीजन में कई स्टार्स गए हैं। वो भी ऐसे स्टार्स जिनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है।

गुम है किसी के प्यार में आ रहा पसंद

शो गुम है किसी के प्यार में चौथे नंबर पर है। शो में जो रोज नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं, वो दर्शकों को बांधे रख रहा है। बन्नी चाऊ होम डिलीवरी 5वें नंबर पर है। इस शो ने पॉपुलर शोज कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य को भी पीछे कर दिया है। कुंडली भाग्य छठे नंबर पर है तो वहीं 7वें नंबर पर कुमकुम भाग्य है। 8वें नंबर पर शो इमली है जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश का शो नागिन 6, 9वें नंबर पर है। 10वें नंबर पर है ये रिश्ता क्या कहलाता है। 

वैसे बता दें कि आने वाले दिनों में अनुपमा और गुम है किसी के प्यार शो में काफी जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। तो देखते हैं कि टीआरपी लिस्ट में क्या-क्या बदलाव आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें