tejasswi prakash show naagin 6 to go off air know when will last episode telecast - Entertainment News India Naagin 6: तेजस्वी प्रकाश के फैंस के लिए बुरी खबर, बंद हो रहा है नागिन शो, जानें कब आएगा लास्ट एपिसोड!, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीtejasswi prakash show naagin 6 to go off air know when will last episode telecast - Entertainment News India

Naagin 6: तेजस्वी प्रकाश के फैंस के लिए बुरी खबर, बंद हो रहा है नागिन शो, जानें कब आएगा लास्ट एपिसोड!

तेजस्वी प्रकाश का शो नागिन 6 को काफी पसंद किया जाता है। शो ने शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि ये शो बंद होने वाला है। ये खबर दर्शकों के लिए काफी शॉकिंग है।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 Aug 2022 04:53 PM
share Share
Follow Us on
Naagin 6: तेजस्वी प्रकाश के फैंस के लिए बुरी खबर, बंद हो रहा है नागिन शो, जानें कब आएगा लास्ट एपिसोड!

टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है नागिन। इस शो का छठा सीजन यानी कि नागिन 6 को काफी पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं शो की लीड एक्ट्रेस हैं तेजस्वी प्रकाश। तेजस्वी की फैन फॉलोइंग और शो की स्टोरी दर्शकों को बहुत भाती है। इतना ही नहीं टीआरपी की लिस्ट में भी शो टॉप 10 में शामिल होता है। शो के ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को जोड़े रखता है। लेकिन अब इसी बीच शो को लेकर ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर दर्शकों को काफी बड़ा झटका लगने वाला है। इस बात की उम्मीद तो उन्होंने कभी की भी नहीं होगी।

ऑफ एयर होगा शो

दरअसल, खबर आ रही है कि शो बंद होने वाला है। इंडियन फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। वेबसाइट के मुताबिक शो में जनरेशन लीप आएगा और इसके बाद दिखाया जाएगा कि प्रथा की शादी हो जाएगी और फिर वह बच्चे को जन्म देगी। शो का जो फ्यूचर प्लॉट है वो बेबी की स्टोरी के आस-पास घूमेगी और इस दौरान कई एक्टर्स शो को अलविदा कह देंगे।

कब होगा आखिरी टेलिकास्ट

ऐसा भी कहा जा रहा है कि शो का आखिरी टेलिकास्ट 7 अक्टूबर 2022 को होगा। फैंस इस खबर को सुनकर जरूर दुखी होंगे क्योंकि टीआरपी की दिक्कत के बिना ऐसा फैसला लिया जा रहा है। हालांकि अभी इस बारे में ना तो तेजस्वी और ना तो शो के मेकर्स की तरफ से कोई स्टेटमेंट आया है।

शो की बात करें तो अब तक हमने देखा कि शो में ऋषभ की मौत हो जाती है और ऋषभ की जान वापस लाने के लिए प्रथा, तक्षक वाग से वरदान मांगती है। वहीं अब आने वाले एपिसोड में शक्ति, राज प्रताप सिंह की बहन पर वार करेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।