Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीtaarak mehta ka ooltah producer asit modi talk about daya ben return says her grand entry will be in upcoming months - Entertainment News India

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन की वापसी पर फिर बोले प्रोड्यूसर, कहा- आने वाले कुछ महीनों में होगी ग्रैंड एंट्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अब तक दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। लेकिन कुछ दिनों से शो को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि दया बेन की वापसी नहीं होने से दर्शक काफी निराश हैं।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 June 2022 11:55 AM
share Share
Follow Us on
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन की वापसी पर फिर बोले प्रोड्यूसर, कहा- आने वाले कुछ महीनों में होगी ग्रैंड एंट्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पॉपुलर कॉमेडी शो है। 14 सालों से ये शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस शो का हर किरदार घर-घर पॉपुलर है। शो की लीड किरदार में से एक दया बेन पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। दरअसल, शो में दया बेन का किरदार दिशा वकानी निभाती थीं। हालांकि काफी समय से दया बेने का किरदार स्क्रीन पर नजर नहीं आ रहा है क्योंकि दिशा कुछ साल पहले पहले बेबी के जन्म के दौरान मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तबसे लौटी नहीं हैं। वहीं कुछ दिनों पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा कि दिशा अब दया बेन के रूप में नजर नहीं आएंगी। फैंस इस खबर को सुनकर काफी निराश हैं। वे चाहते हैं कि अब शो में जल्द से जल्द दया बेन के किरदार की वापसी हो। इस वजह से शो को नेगेटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

क्या बोले असित

अब इस पर असित का रिएक्शन आया है। ई टाइम्स से बात करते हुए असित ने कहा, 'अब यह स्टोरी का मामला है। हम भी इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन इसमें समय लगेगा। मुझे पता है कि लोग हमें गाली दे रहे हैं क्योंकि वे शो से इमोशनली जुड़े हैं। मैं उन फैंस के बारे में सोचता हूं जो ऑनलाइन आकर शो को लेकर कमेंट्स करते हैं और मैं उनकी रिस्पेक्ट करता हूं। दया भाभी आएगी। हम भी चाहते हैं कि दिशा वकानी, दया भाभी जल्द आएं, लेकिन हम साथ ही में ऑडिशन भी कर रहे हैं। अगर दिशा वापस आती हैं तो अच्छी बात है क्योंकि वह हमारे लिए परिवार जैसी हैं। लेकिन क्योंकि उनका आना पॉसिबल नहीं लग रहा है इसलिए हम उनके रिप्लेसमेंट के लिए ऑडिशन कर रहे हैं।'

कुछ महीने में हो जाएगी वापसी

असित ने आगे कहा, 'मेकर होने के नाते मैं चाहता हूं कि दया बेन वापस आ जाए और हम इस पर काम भी कर रहे हैं। आने वाले कुछ महीनों में दया भाभी भी दिख जाएंगी। इसके अलावा और भी बहुत कुछ दिखेगा। दया बेन ऐसे रातों-रात वापस नहीं आ सकतीं। हमें उनकी जबरदस्त री एंट्री करनी होगी क्योंकि उन्हें काफी समय से मिस किया जा रहा है।'

जेठालाल ने रखी शर्त

बता दें कि हाल ही में शो का एक प्रोमो काफी वायरल हुआ था जिसके जरिए ऐसी हिंट मिल रही थी कि दया बेन की वापसी होने वाली है। हालांकि जब सुदंर लाल बिना दया बेन के वापस आता है तो फैंस काफी निराश हुए। सुंदर लाल कहता है कि वह अहमदाबाद वापस जाएगा और अपनी मां को समझाएगा कि वह दया बेन को 3 महीने में वापस भेजें। वहीं जेठालाल कहती हैं कि 2 महीने में उन्हें दया बेन की वापसी चाहिए नहीं तो वह भूख हड़ताल में बैठ जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें