Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीtaarak mehta ka ooltah chashmah producer asit modi reveal why disha vakani is not coming back - Entertainment News India

तारक मेहता में नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी, प्रोड्यूसर असित मोदी ने बता ही दी इसकी वजह

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन से सबका दिल जीतने वालीं दिशा वकानी काफी समय से शो से गायब हैं। फैंस चाहते हैं कि दिशा जल्द वापस करें, लेकिन लगता है फैंस का ये सपना पूरा नहीं हो पाएगा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 01:47 PM
share Share
Follow Us on
तारक मेहता में नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी, प्रोड्यूसर असित मोदी ने बता ही दी इसकी वजह

 तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दया बेन काफी सालों से गायब हैं। कई बार खबरें आईं कि वह शो में वापसी करेंगी, लेकिन हर बार ये बात गलत साबित होती। कुछ दिनों पहले तो शो का प्रोमो आया जिसमें बताया गया कि दया बेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वापस आने वाली हैं, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो शो को बायकॉय करने की मांग उठी। अब प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस मामले पर बात की और बताया कि क्यों नहीं बन पा रही कोई बात।

क्यों नहीं आईं दया बेन
असित ने आज तक से बात करते हुए कहा, 'मेरी दिशा से बात हुई थी और वह वापसी के लिए भी तैयार थीं, लेकिन लास्ट मोमेंट पर कुछ ऐसा हुआ कि बात नहीं बन पाई। बस यही वजह है कि दिशा साथ काम नहीं कर पा रही हैं। दिशा की फैमिली है, उनके 2 बच्चे हैं तो हमें उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी सोचना होगा।'

नई दयाबेन
असित ने आगे बताया कि नई दयाबेन की खोज शुरू हो गई है। ऑडिशन चल रहे हैं और जैसे ही कोई फाइनल होता है फैंस के साथ सबसे पहले शेयर किया जाएगा। वैसे हम तो यही चाहते हैं कि दिशा ही हमारे साथ वापस काम करना शुरू कर दें क्योंकि उन्होंने जो शानदार काम किया है, यही वजह है कि हम उनके जैसा कोई नहीं ढूंढ पा रहे हैं।

कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले
असित ने शो को लेकर जो कॉन्ट्रोवर्सी होती रहती हैं इस पर कहा, जो भी लोग शो और मुझे लेकर बोलते हैं पता नहीं तब क्यों नहीं बोलते जब शो में काम करते हैं। उस वक्त उन्हें दिक्कत नहीं होती, लेकिन बाद में होती है। वैसे मैं कभी उन लोगों के बारे में गलत नहीं बोलता क्योंकि उन्होंने मेरे साथ काम किया है। मैं सभी की रिस्पेक्ट करता हूं। बुता तो लगता है जब गलत आरोप लगते हैं, लेकिन मैं फिर अपना सारा ध्यान काम पर लगा देता हूं
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें