दया बेन की वापसी से पहले शो के प्रोड्यूसर ने उठाया ये कदम, मीडिया को लेकर पहुंचे जेठालाल की दुकान में और फिर...
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को कई सालों से दर्शक पसंद कर रहे हैं और आज भी ये शो सभी को बहुत पसंद है। हालांकि कुछ दिनों से शो को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है जिससे मेकर्स परेशान हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को पिछले कुछ दिनों से दया बेन के किरदार को वापस ना लाने के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वे जल्द से जल्द दया बेन के किरदार की वापसी करें। लेकिन इससे पहले शो के प्रोड्यूसर ने एक प्लान बनाया और वह मीडिया फोटोग्राफर्स को गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स लेकर गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दुकान का शटर खोला और दुकान के सामने खड़े होकर फोटोज क्लिक करवाईं।
इसके बाद शो के लीड किरदार में से एक जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी अपने किरदार के लुक में आए और सभी को दुकान के अंदर ले गए। वह कहते हैं कि जल्दी करिए अभी शूटिंग करनी है।
इसके बाद जेठालाल शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम को लेकर बात करते हैं। वह कहते हैं, घनश्याम भाई (नट्टू काका) हमारे साथ नहीं हैं तो उनको बहुत मिस कर रहे हैं हम इस दुकान में आकर। लेकिन मैं जानता हूं कि वह जहां भी होंगे हमें आशीर्वाद दे रहे होंगे।
वैसे इस दौरान दोनों में से किसी ने दया बेन को लेकर बात नहीं की। लेकिन बता दें कि कुछ दिनों पहले असित मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जल्द ही दया बेन की वापसी होगी हालांकि दिशा वकानी शो में वापस नहीं लौटेंगी।
यह भी पढ़ें : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को क्या मिल गई है नई दया बेन, ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं किरदार!
उन्होंने बताया कि इस किरदार के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए हैं और आने वाले कुछ महीनों में दया बेन की वापसी हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि दया बेन के किरदार की ग्रैंड री एंट्री होगी जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगी और इसके लिए वह पूरी तैयारी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।