Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीtaarak mehta ka ooltah chashmah daya ben character to play by aishwarya sakhuja - Entertainment News India

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के लिए गुड न्यूज, मिल गई है नई दया बेन, ये एक्ट्रेस निभाएंगी किरदार!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैंस काफी समय से दया बेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने मेकर्स से भी डिमांड की है कि जल्द से जल्द दया बेन की वापसी हो। अब मेकर्स को नई दया मिल गई है।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 July 2022 03:57 PM
share Share
Follow Us on
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के लिए गुड न्यूज, मिल गई है नई दया बेन, ये एक्ट्रेस निभाएंगी किरदार!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले कुछ दिनों से अपने स्टार कास्ट की वजह से काफी सुर्खियों में है। शो से पिछले कुछ समय से दया बेन, तारक मेहता और टप्पू के किरदार गायब हैं। दया बेन की वापसी का तो फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ दिनों पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने क्लीयर कर दिया है कि दया बेन का किरदार वापस लौटेगा, लेकिन दिशा वकानी के रूप में नहीं। दिशा अब शो में वापस नहीं आएंगी। हालांकि दया बेन के ऑडिशन चल रहे हैं और एक नई एक्ट्रेस इस किरदार को निभाएंगी।

ये एक्ट्रेस निभाएंगी दया बेन का किरदार

जूम डीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ये है चाहतें की एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा का नाम सबसे पहले इस किरदार के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है। उन्होंने लुक टेस्ट में शानदार परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने दया बेने के किरदार को बेहद अच्छे से निभाया और उन्हें लगता है कि ऐश्वर्या इस किरदार के लिए फिट बैठेंगी। हालांकि अभी इस बारे में ऐश्वर्या या शो के मेकर्स की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है। 

शैलेश आ रहे नए शो में नजर

शो में तारक मेहता का किरदार शैलेश लोढ़ा निभाते थे। काफी दिनों से वह शो में नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं खबर आई थी कि शैलेश इस शो में अपनी टाइमिंग्स को लेकर खुश नहीं थे और इसके साथ वह इस शो की वजह से नए मौके नहीं ले पा रहे थे। कुछ दिनों पहले शैलेश नए शो में भी नजर आने लगे हैं जिसका नाम है वाह भई वाह। ऐसा कहा जा रहा है कि शैलेश शो में लौट सकते हैं। हालांकि ये सच है या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं।

टप्पू ने भी छोड़ा शो!

इसके अलावा टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट भी काफी समय से शो में नजर नहीं आ रहे हैं और उनको लेकर भी यही अपडेट है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें