VIDEO: ‘तारक मेहता’ में जेठालाल को मिली खुशखबरी, प्रोमो में दिखी नई दयाबेन की एंट्री
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले काफी समय से चर्चा में है। निर्माता असित मोदी ने हिंट दिया था कि दयाबेन की वापसी होने वाली है। उन्होंने यह नहीं बताया कि दिशा वकानी ही होंगी या कोई अन्य एक्ट्रेस।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले काफी समय से चर्चा में है। शैलेश लोढ़ा ने शो को छोड़ दिया है जिसके बाद फैन्स हैरान रह गए। मेकर्स कोशिश में हैं कि दर्शकों की रुचि शो के प्रति बनी रहे। ऐसे में वह कुछ ना कुछ नया ट्विस्ट ला रहे हैं। शो के निर्माता असित मोदी ने हिंट दिया था कि दयाबेन की वापसी होने वाली है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दयाबेन के रूप में दिशा वकानी होंगी या कोई अन्य एक्ट्रेस दिखेंगी। बहरहाल इन सबके बीच 'तारक मेहता' के नए प्रोमो में दयाबेन के आने की झलक दिखाई गई है।
वीडियो हुआ वायरल
सामने आए प्रोमो में सबसे पहले एक महिला के पैरों की ओर फोकस किया जाता है जो चल रही होती है। आगे जेठालाल फोन पर बात करते हुए हैरान हो जाते हैं। वह फोन पर सुंदर से बात करते हैं जो कहते हैं कि वह खुद बहना को लेकर आएंगे। जेठालाल जब यह सुनते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। एकबारगी तो उनके लिए इस पर यकीन करना मुश्किल होता है। वह सुंदर से पूछते हैं कि वह मजाक तो नहीं कर रहे। सुंदर कहते हैं बहना मुंबई वापस आएगी। बता दें कि शो में सुंदर, दयाबेन के भाई हैं।
जेठालाल हुए खुश
प्रोमो को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'सुंदर के पास जेठालाल के लिए खुशखबरी है। क्या आप अंदाज लगा सकते हैं?'
दिशा वकानी का आना मुश्किल
दिशा वकानी हाल ही में दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। ऐसे में उनका आना मुश्किल लग रहा है। दिशा ने 2017 में शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था। उस वक्त उनकी बेटी का जन्म हुआ था। दिशा तब से शो में वापस नहीं लौटीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।