Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSumbul Touqeer Khan faces many rejection in audition due to skin color

स्किन कलर को लेकर सुंबुल तौकीर खान का छलका दर्द, कहा- ऑडिशन में जाती और...

टीवी सीरियल 'इमली' फेम सुंबुल तौकीर खान ने खुलासा किया कि इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों में उन्हें काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा था। उनके त्वचा के रंग को लेकर रिजेक्ट कर दिया जाता था।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 2 Oct 2023 04:47 PM
share Share

'बिग बॉस 16' फेम सुंबुल तौकीर खान ने कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल कर ली। लोगों ने उन्हें सीरियल 'इमली' में बेतहाशा प्यार दिया। सभी ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की। 'इमली' छोड़ने के बाद उन्होंने 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लिया था। इन दिनों सुम्बुल सीरियल 'काव्या- एक जज्बा एक जुनून' में नजर आ रही हैं। वह सीरियल में एक निडर आईएएस अधिकारी की भूमिका में हैं। सीरियल का प्रसारण 25 सितंबर से सोनी टीवी पर शुरू हुआ है। अन्य कलाकारों में मिश्कत वर्मा और अनुज सुलेरे हैं। सुंबुल को भले ही शो के जरिए इतना प्यार मिला है लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया कि उनके त्वचा के रंग के लिए उन्हें भेदभाव का शिकार होना पड़ा। 

रंग की वजह से कर दिया जाता था रिजेक्ट
'काव्या- एक जज्बा एक जुनून' में सुंबुल लैंगिक भेदभाव को लेकर आवाज उठाती हैं। इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं आज जो कुछ भी हूं अपने पिता की वजह से हूं जिन्होंने हमेशा मुझ पर इतना भरोसा किया। जब मैंने इंडस्ट्री में शुरुआत की तो कई तरह से संघर्षों का सामना करना पड़ा। जब भी मैं ऑडिशन के लिए जाती थी तो मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता क्योंकि उन्हें गोरी लड़की चाहिए होती थी। वे मेरी त्वचा के रंग जैसा किसी को नहीं चाहते थे। ऐसा लंबे समय तक मेरे साथ होता रहा। इसने मुझे मानसिक रूप से प्रभावित किया लेकिन मुझे जब टीवी पर पहला ब्रेक मिला तो यह धारणा टूट गई कि हीरोइन केवल गोरे रंग की हो सकती है। मुझे अपनी त्वचा का रंग बहुत पसंद है। यह भारतीय लगता है। मुझे सांवले रंग के लोग पसंद हैं। वे मुझे खूबसूरत लगते हैं।'

घर खरीदने का सपना हुआ पूरा
'बिग बॉस' के बाद सुंबुल की जिंदगी कितनी बदली है? इस पर उन्होंने बताया कि  उन्होंने घर खरीद लिया है। मुंबई में घर खरीदना उनका सपना था इसे उन्होंने पूरा कर लिया। अब वह देखती हैं कि उनके परिवार के लोग आराम से रह रहे हैं तो उन्हें भी सुकून आता है। सुंबुल कहती हैं, 'मेरे पैरेंट्स बहुत खुश हैं मेरी बहनें भीं। इजरा को इसका कोई आइडिया नहीं था कि मैं क्या कर रही हूं। सान्या बहुत खुश है। अच्छा लग रहा है। हर दिन मैं घर जाने का इंतजार करती हूं और उन्हें बताती हूं मेरा दिन कैसा गया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें