Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीStar Plus Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Legacy Hina Khan Karan Mehra Mohsin Khan Shivangi Joshi Harshad Chopda Pranali Rathod Samridhii Shukla Shehzada Dhami YRKKH

YRKKH: वक्त के साथ ऐसे बदलता गया 'ये रिश्ता..', जानें हिना-करण से हर्षद-प्रणाली तक का सफर और अब...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Cast: स्टार प्लस के टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप आया है। इस रिपोर्ट में आपको इस शो की अभी तक की पूरी कास्ट और किरदारों से रूबरू करवाते हैं।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 5 Nov 2023 05:18 PM
share Share

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Legacy: स्टार प्लस का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बीते लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो को बड़ी तादात में दर्शक पसंद करते हैं और ऐसे में मेकर्स भी अपने दर्शकों के लिए वक्त-वक्त पर शो में बदलाव लाते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप आया है, जिसके प्रोमो और नई कास्ट की जानकारी पहले ही दर्शकों के सामने आ चुकी है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे वक्त के साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आगे बढ़ता गया और बदलता गया। 

शो के नाम हैं 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
राजन शाही द्वारा निर्मित 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टेलीविजन के लॉन्गेस्ट रनिंग शोज में से एक है और इससे भी कोई भी डेली सोप लवर अंजान नहीं है। इस शो की शुरुआत से ही दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया और इसके हर पहलू को पसदं किया है। दर्शक इन भावनाओं से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं क्योंकि वे अपने वास्तविक जीवन में इसे देखते है। 2009 में शुरू हुए इस शो ने चौदह साल पूरे कर लिए हैं और दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

कैसे बदलती गई कास्ट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शुरुआत हिना खान और करण मेहरा से हुई थी। अक्षरा और नैतिक की कहानी हर दिल को छू गई। इसके बाद फिर शो की दूसरी पीढ़ी में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी द्वारा कार्तिक और नायरा के किरदारों को निभाया गया, जिसे एक बार फिर खूब प्यार मिला। शो की तीसरी पीढ़ी, हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की जोड़ी के साथ आगे बढ़ी और दर्शकों से कनेक्ट हुई। फैन्स ने प्यार से इन्हें अभीरा का नाम दे दिया। साथ ही लोग अभिमन्यु और अक्षरा की लव स्टोरी से भी समान रूप से प्रभावित हुए। 

नई कास्ट का ऐलान
अब शो की चौथी पीढ़ी की बारी आई है क्योंकि शो में एक बार फिर लीप आया है। इस बार लीड कास्ट में समृद्धि शुक्ला (अभिरा) और शहजादा धामी (अरमान) को विरासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा मिला है। बता दें, दर्शक इस शो की सभी पीढ़ियों से जुड़े हुए हैं और आगे भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर शो के नए प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें