Shehnaz Gill Has changed Users call her arrogant after see her attitude in this video - Entertainment News India Shehnaz Gill को फैन के साथ इस बर्ताव के लिए किया जा रहा है ट्रोल, यूजर्स ने कहा घमंडी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShehnaz Gill Has changed Users call her arrogant after see her attitude in this video - Entertainment News India

Shehnaz Gill को फैन के साथ इस बर्ताव के लिए किया जा रहा है ट्रोल, यूजर्स ने कहा घमंडी

जल्द ही सलमान खान की फिल्म ’किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से बॉलीवुड डब्यू करने जा रही शहनाज गिल को हाल ही में उनके खराब व्यवहार के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

Pooja Bajaj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 Sep 2022 08:21 AM
share Share
Follow Us on
Shehnaz Gill को फैन के साथ इस बर्ताव के लिए किया जा रहा है ट्रोल, यूजर्स ने कहा घमंडी

बिग बॉस सीजन 13 फेम शहनाज गिल आए दिन पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। रियलिटी शो बिग बॉस में शहनाज ना सिर्फ दर्शकों बल्कि सलमान खान की भी फेवरेट कंटेस्टेंट रहीं। यहां तक कि इस शो के बाद भी शहनाज कौर गिल की फैन फॉलोविंग में कोई कमी नहीं बल्कि बढ़ौतरी ही होती गई। बिग बॉस 13 के बाद, शहनाज़ ने अपने कमाल के ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान कर दिया। इसके बाद से शहनाज के लिए फैन्स का प्यार बढ़ता ही गया। लेकिन अब शहनाज क्या बदल गईं हैं? ऐसा हम नहीं बल्कि नेटिजन्स कह रहे हैं। शहनाज के जारी एक वीडियो में उनके खराब बर्ताव के लिए ट्रोल किया जा रहा है। 

 वीडियो में शहनाज का देखें पैपरायजी को बेरुखा जवाब  
दरअसल हाल ही में शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उनके फैंस उनके रवैये को देखकर अच्छा महसूस नहीं कर रहे। इंडस्ट्री में थोड़े ही समय में शहनाज को अपने प्रशंसकों के प्रति खराब रवैया दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर शहनाज को खूब  ट्रोल किया जा रहा है। नेटिजन्स शहनाज को घमंडी बता रहे हैं। बता दें जिस वायरल वीडियो को लेकर शहनाज को ट्रोल किया जा रहा है वे वीडियो उनके किसी शूटिंग सेट के बाहर फिल्माया गया है। वीडियो में शहनाज को सेट से वैनिटी वैन की तरफ लौटते हुए दिख रही हैं। वहां पहले से ही मौजूद पैपरायजी शहनाज की तस्वीरें क्लिक करने के इंतजार में थे कि  तशहनाज ने कहा कि ये सब बाद में करेंगी क्योंकि वह अभी काम कर रही हैं। हालांकि, पैपरायजी ने उनकी बात मानी और उनमें से एक फोटोग्राफर ने शहनाज से उनका हालचाल जानना चाहा। जिस पर, शहनाज ने पीछे मुड़कर कहा कि अगर वह ठीक नहीं हों, तो क्या वे उनके लिए दवा लाएंगे। शहनाज के जिस लहजे में जवाब दिया वे वाकई अटपटा था। फैन्स को शहनाज का ये रवैया ठीक नहीं लगा है और उन्होंने उन्हें इसे असभ्य कहा।

यहां देखें शहनाज का वायरल वीडियो 

‘ओह कितना बदल गई शहनाज, घमंडी’
शहनाज के इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही यूजर्स उनके रवैये से नाखुश हैं। सोशल मीडिया पर शहनाज को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने शहनाज के इस वीडियो के लिए कमेंट में लिखा, 'ओह कितना बदल गई... घमंडी', वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अब इतना वी नहीं बोलना चाहिए'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'बेहद असभ्य'। एक अन्य ने कहा, 'ओवर एक्टिंग का 50rs कट'। खैर शहनाज इस ट्रोलिंग को गंभीरता से लेती हैं या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 
 
मुश्किल दौर से गुजरी है शहनाज 
शहनाज को बॉलीवुड में पांव जमाने के लिए खूब मेहनत करते हुए देखा गया है। वह ज्यादातर अपने काम में काफी बिजी नजर आती हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत ने उन्हें तो़ड़ दिया था ये बात किसी से छिपी नहीं है। शहनाज काफी उदास भी रहती थीं। लेकिन फिर उन्होंने इससे खुद को उबारा और फिर एक नई इमेज के साथ वापसी की। शहनाज के वर्क फ्रंट की बात करें तो  शहनाज फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाली हैं।  फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इसे सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया  है और ये फिन्ल्म  2022 के अंत में रिलीज होगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।