Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSalman Khan starrer show Bigg Boss 16 contestant Abdu Rozik gets troll on viral video sharing bed with girl and boy

Abdu Rozik: अब्दु रोजिक का ये बेडरूम वीडियो देख भड़के फैन्स, सुनाई खरी-खोटी, किया ट्रोल

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) फेम अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो को फैन्स पसंद नहीं कर रहे और उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। जानें क्या है वीडियो...

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 28 July 2023 06:35 AM
share Share
Follow Us on

अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किया गया टीवी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) हिट रहा था। शो में नजर आए कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) खूब चर्चा में रहते है। अब्दु को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है लेकिन इस बीच एक वीडियो की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब्दु का वीडियो सामने आया है, जो उनके फैन्स को पसंद नहीं आया है। 

क्या है अब्दु का वीडियो
अब्दु रोजिक ने तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- 'बिस्तर में तीन लोग और छोटे वाले ने कहा- जीबी।' वीडियो में दिख रहा है कि बिस्तर पर एक लड़की के साथ एक ड्वार्फ (बौना) है। लड़की बीती रात के अच्छे होने की बात कर रही है, जिससे लड़का हैरान सा दिखता है और फिर बिस्तर से उठ जाता है। वहीं इसके बाद दिखता है कि बिस्तर से अब्दु उठता है और लड़की उसे देख हैरान रह जाती है। वहीं अब्दु को देख लड़की हैरान रह जाती है।

कैसा है रिएक्शन...
अब्दु के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स पसंद नहीं कर रहे हैं और उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'लौंडा जवान हो गया पाजी।' वहीं एक और ने लिखा, 'तुम्हारी इमेज के लिए अच्छा नहीं।' एक दूसरे ने लिखा, 'क्या तुम भूल गए हो कि तुम मुस्लिम हो, यै कैसे प्रैंक वीडियो है, कोई रिस्पेक्ट नहीं।' एक और इंस्टा यूजर ने लिखा, 'अब्दु तुम्हें लगता है कि तुम फनी हो, लेकिन नहीं हो।' इसके अलावा कुछ ने कमेंट्स में लिखा है, 'वेरी चालाक ब्रो।' कुछ लोगों ने अब्दु को गालियां भी दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें