Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRamayan Actor Aslam Khan Played 11 Roles in Ramanand Serial Where is He Today - Entertainment News India

'रामायण' में असलम खान ने निभाए थे 11 से अधिक किरदार, जानिए आज कहां है ये टैलेंटेड एक्टर

Ramayan Actor Aslam Khan: एक्टर असलम खान ने टीवी शो रामायण में कई किरदार प्ले किए थे। कभी वह ऋषि बने तो कभी दैत्य, कभी केवट के रोल में नजर आए तो कभी रावण की सभा में बैठे दिखे। जानिए आज कहां हैं असलम?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 April 2023 11:10 AM
share Share

रामानंद सागर के निर्देशन में बने धारावाहिक 'रामायण' ना जाने कितने ही कलाकारों को अमर कर दिया। इस शो में काम करने वाले कुछ एक्टर ऐसे भी थे जिन्हें बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते हैं, लेकिन इस शो में उनकी भूमिका कमाल की थी। हम बात कर रहे हैं एक्टर असलम खान के बारे में। असलम खान ने रामायण में कई किरदार निभाए थे, उन्होंने शो में दैत्य से लेकर ऋषि मुनियों तक का रोल प्ले किया था।

रामायण में निभाए थे 11 किरदार
असलम खान उन गिने-चुने कलाकारों में से एक थे जिन्होंने रामायण में एक 2 नहीं बल्कि 11 किरदार निभाए थे। रामायण ने बाकी कलाकारों की तरह असलम को भी मशहूर कर दिया था, लेकिन 2002 में वह अचानक लाइमलाइट से गायब हो गए। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर असलम खान की उपलब्धियों के बारे में और साथ ही इस सवाल का जवाब भी कि वह आज कहां हैं?

इन टीवी शोज में कर चुके थे काम
अलिफ लैला, श्री कृष्णा, सूर्यपुत्र कर्ण, मशाल और हवाएं जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुके एक्टर असलम खान ने रामानंद सागर की रामायण में कभी केवट का किरदार किया तो कभी वह ऋषि की भूमिका में नजर आए। कभी उन्होंने सेनापति की भूमिका निभाई तो कभी रावण की सभा में बैठे दिखाई पड़े। असलम ने शो में कई छोटे-मोटि किरदार किए जिनमें से हर एक में उन्हें अलग ही अंदाज में देखा गया।

आज कहां हैं एक्टर असलम खान?
एक रिपोर्ट के मुताबिक असलम खान को 2002 के बाद काम मिलना बंद हो गया था। उन्होंने काफी स्ट्रगल किया और फिर फाइनली खुद का एक बिजनेस करने का फैसला किया। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक असलम फिलहाल झांसी की एक मार्केटिंग कंपनी में नौकरी करते हैं। मालूम हो कि रामायण को भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे कामयाब धारावाहिक के तौर पर देखा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें