Rakhi Sawant in an event wearing abaya users trolled for her new look ग्लैमर लुक छोड़ अबाया पहन इवेंट में पहुंचीं राखी सावंत, यूजर्स बोले- 4 दिन का शौक फिर ये भी..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRakhi Sawant in an event wearing abaya users trolled for her new look

ग्लैमर लुक छोड़ अबाया पहन इवेंट में पहुंचीं राखी सावंत, यूजर्स बोले- 4 दिन का शौक फिर ये भी...

राखी सावंत अब फातिमा कहलाना पसंद करती है। जब से वह उमराह के लिए रवाना हुईं उन्होंने अपना लुक भी बदल लिया है। राखी एक इवेंट में पहुंचीं जहां वह ग्लैमरस लुक में नहीं बल्कि अबाया पहनकर पहुंचीं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 2 Sep 2023 02:53 PM
share Share
Follow Us on
ग्लैमर लुक छोड़ अबाया पहन इवेंट में पहुंचीं राखी सावंत, यूजर्स बोले- 4 दिन का शौक फिर ये भी...

ड्रामा क्वीन कही जाने वालीं राखी सावंत हाल ही में उमराह करके लौटी हैं। आदिल खान से शादी के बाद उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। जब आदिल ने उन पर कई आरोप लगाए तो उन्होंने पलटवार किया। राखी ने बताया था कि उन्होंने ही आदिल को मुस्लिम धर्म के नियमों को अपनाने के लिए कहा। इस बीच वह उमराह करने भी निकल गईं। राखी पपराजी को अब अपने आपको 'फातिमा' कहने के लिए कहती हैं। लेटेस्ट वीडियो में राखी ने अबाया पहना और उनकी पूरी बॉडी कवर है। बस उनका चेहरा दिख रहा है। उन्होंने बताया कि अबाया में भी खूबसूरत लगा जा सकता है।

राखी का बदला रूप
राखी ने लाल रंग का अबाया पहना। उन्होंने गले में हैवी नेकलेस कैरी किया। साथ ही में उन्होंने सिल्वर कलर काा बैग लिया और मैचिंग हील्स मैचिंग किया। राखी एक इवेंट में शामिल हुईं। पपराजी ने उनकी तस्वीरें खींची। इस दौरान वह कहती हैं, 'किसने कहा औरत अबाया में खूबसूरत नहीं लगती स्पेशली बॉलीवुड में फॉलो मी।' इसके बाद राखी आगे बढ़ जाती हैं। वहां पपराजी उन्हें चीयर करने लग जाती हैं। 

यूजर्स ने किया ट्रोल
वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, '4 दिन का शौक है फिर ये उर्फी बन जाएगी।' एक यूजर ने कहा, '100 चूहे खाकर बिल्ली चली हज को।' एक ने कमेंट किया, 'राखी की इस तरह की बेहूदा हरकतों को प्रमोट मत करिए।' एक अन्य ने कहा, 'इसको खुला किसने छोड़ दिया है।' 

 

मुस्लिम धर्म अपनाने पर कही ये बात
बीते दिनों राखी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जहां पपराजी उन्हें राखी कहकर बुलाने लगे तो उन्होंने कहा कि वे उन्हें 'फातिमा' कहकर बुलाएं। जब राखी से पूछा गया कि हिंदू धर्म में क्या खराबी थी जो इस्लाम धर्म अपना लिया। राखी ने कहा, 'हिंदू धर्म में कोई खराबी नहीं थी। मैंने मुस्लिम से निकाह किया था इसलिए जब आप निकाह कर लेते हैं तो इस्लाम कबूल कर लेते हैं। पिछले 1 साल से मैं आदिल के साथ शादीशुदा हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मक्का मदीना से बुलावा आया था।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।