Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRakhi Sawant covered herself and looks like Urfi Javed style

उर्फी जावेद समझ हो गए क्या कन्फ्यूज? बोरे से ढकी ये एक्ट्रेस हैं कोई और

ऐसे लुक में किसी को देखें तो शायद आप उर्फी जावेद ही समझ बैठेंगे। इस तरह से खुद को कवर करके उर्फी ही आ सकती हैं लेकिन अब उनके मुकाबले में कोई और उतर आई हैं जिन्हें देखकर लोग भी कन्फ्यूज हो गए।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 13 Oct 2023 08:53 PM
share Share
Follow Us on
उर्फी जावेद समझ हो गए क्या कन्फ्यूज? बोरे से ढकी ये एक्ट्रेस हैं कोई और

अजीबो गरीब ड्रेस और फैशन की बात हो तो दिमाग में केवल उर्फी जावेद का ही नाम उभरता है। ऐसी कोई चीज नहीं बची है जिससे उर्फी ने अपनी ड्रेस तैयार नहीं की हो। वह सामान्य कपड़ों में दिखती हैं तो सभी हैरान हो जाते हैं लेकिन अब ऐसा लग रहा है उन्हें कोई टक्कर देने उतर पड़ा है। तस्वीरें देखकर किसी को भी यह उर्फी ही लगेंगी लेकिन आप कन्फ्यूज मत होइए हम आपको बताते हैं कि ये हीरोइन कौन हैं जो खुद को बोरे से ढककर पपराजी के सामने पहुंचीं।

पहचाना क्या?
उर्फी से मुकाबला कोई कर सकती हैं तो वह शायद केवल ड्रामा क्वीन कही जाने वालीं राखी सावत ही हैं। जी हां, बोरे से ढकी राखी हैं। वह अपनी कार से उतरती हैं। उन्होंने बस देखने के लिए आंखों के पास बोरे में कटिंग किया है बाकी वह उसी तरह चलती जाती हैं। वीडियो को विरल भयानी ने शेयर करते हुए लिखा, कौन है ये बताओ।

यूजर्स करने लगे ट्रोल
वीडियो को ध्यान से देखें तो राखी का चेहरा समझ आ जाता है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, एक बार को तो लगा उर्फी ही आ गई। एक यूजर लिखते हैं, लगता है उर्फी से प्रेरित है। एक यूजर कहते हैं, उर्फी सावंत। एक ने कहा, एक ही नमूना है राखी सावंत।

तनुश्री दत्ता ने किया केस
राखी सावंत हाल ही में कानूनी पचड़े में फंस गईं। उनके खिलाफ तनुश्री दत्ता ने मामला दर्ज करवाया। मीडिया से बाात करते हुए तनुश्री ने कहा कि उनके खिलाफ बहुत सी धाराएं लगी हैं। राखी ने उन पर झूठे आरोप लगाए और मानहानि किया उसे लेकर मामला दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें