Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीNaagin Actress Mouni Roy Brutally Trolled For Wearing Bold And Sexy Backless Dress Video Goes Viral On Social Media

Mouni Roy ने पहनी हद से बोल्ड बैकलेस ड्रेस, वीडियो देख भड़के लोग, कहा- 'ये भी नहीं पहनना था जब...'

मौनी रॉय ब्यूटीफुल लुक से हमेशा फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं। फिर वो चाहे उनका वेस्टर्न आउटफिट हो फिर देसी। इसी बीच मौनी अपनी एक ड्रेस को लेकर चर्चा में आई हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Dec 2023 02:05 PM
share Share
Follow Us on

Mouni Roy Bold Look: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली मौनी रॉय आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। मौनी ने अपने करियर में कई हिट टीवी शोज में काम किया है। वहीं, बॉलीवुड में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड से डेब्यू किया। एक्टिंग के साथ मौनी अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती है। मौनी वेस्टर्न आउटफिट हो फिर देसी हर ड्रेस में फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं। लेकिन कई बार मौनी के लिए उनका यही फैशन सेंस उनपर भारी पड़ जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। हाल ही में मौनी की बोल्ड ड्रेस उनके लिए मुसीबत बन गई, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।  

बैकलेस बोल्ड ड्रेस में लगाई आग
एकता कपूर के रेस्टोरेंट की लॉन्च पार्टी में बीते रोज बॉलीवुड सितारों का जमकर जलवा देखा गया। इस पार्टी में टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के तमाम सितारों ने शिरकत की थी। लेकिन सारी लाइम लाइट मौनी रॉय ने लूटी। हर किसी की नजर मौनी की बोल्ड ड्रेस पर ही जा टिकी थी। इवेंट में मौनी ने गोल्डन कलर का बैकलेस वनपीस ड्रेस पहना हुआ था। उनकी ये ड्रेस बैक से काफी डीप थी, जिस पर हर किसी की निगाह उन्ही पर आकर रुक गई। इस दौरान मौनी अपने पति के साथ पोज देती नजर आईं।
 

फैंस को नहीं भाया मौनी का आउटफिट
मौनी रॉय का ये बोल्ड एंड सेक्सी आउटफिट उनके फैंस को जरा भी पसंद नहीं आया। इस ड्रेस को लेकर मौनी जमकर ट्रोल की जा रही हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें काफी भाला बुरा सुना रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा, 'क्या हो गया है मुंबई को।' एक ने लिखा, 'मौनी को ये भी नहीं पहनना था। क्यों कपड़े पर एहसान कर रही हैं।' एक ने लिखता है, 'सिर्फ उर्फी बदनाम उससे ज्यादा तो मौनी रॉय के कपड़े का साइज छोटा होता और दिशा का भी।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं। बता दें कि मौनी के साथ एकता कपूर और दिशा पटानी भी अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल हो रही हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें