Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMolkki to Saubhagyavati Bhava Dark TV Shows Which are Going to End Soon - Entertainment News India

खराब टीआरपी के चलते बंद हो रहे हैं ये टीवी शोज, लिस्ट में कहीं आपका फेवरेट शो तो नहीं?

टीवी पर हर साल कई धारावाहिक शुरू किए जाते हैं लेकिन टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह वही बना पाते हैं जो दर्शकों के दिलों को छू पाते हैं। पिछले कुछ हफ्तों में अनुपमा सीरियल की टीआरपी काफी नीचे आई है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Nov 2023 08:33 PM
share Share

टेलीविजन पर कई धारावारिक हर साल शुरू किए जाते हैं, हालांकि टिकते वही हैं जो दर्शकों के दिलों को छू पाते हैं। इनमें भी जो सबसे अच्छे होते हैं वो टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 के भीतर अपनी जगह बना पाते हैं। टीवी पर गिने चुने ही ऐसे शोज हैं जिन्हें डार्क सब्जेक्ट पर बनाया गया था और बावजूद इसके वो हिट हो गए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे शोज के बारे में जिन्हें डार्क सब्जेक्ट पर बनाया गया लेकिन दर्शक इन धारावाहिकों से कनेक्ट नहीं कर पाए। लिहाजा इन टीवी शोज को बंद करना पड़ रहा है।

जोर शोर से हुई थी लॉन्चिंग पर
इस लिस्ट में पहले नंबर पर है टीवी सीरियल 'कह दूं तुम्हें'। युक्ति कपूर और मुदित नायर स्टारर यह टीवी शो एक थ्रिलर धारावाहिक है। कत्ल और माफी की कहानी सुनाता यह सीरियल बहुत जोर-शोर से लॉन्च किया गया था लेकिन क्योंकि यह फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाया, इसलिए जल्द ही इसे ऑफ एयर कर दिया जाएगा।

घरेलू हिंसा पर आधारित था शो
तितली धारावाहिक की कहानी शुरू में काफी इंप्रेसिव लगी थी। घरेलू हिंसा पर आधारित इस सीरियल को भी बंद किया जा रहा है। इसके आखिरी कुछ एपिसोड शूट किए गए हैं क्योंकि यह भी फैंस के साथ कनेक्ट नहीं कर पाया है।

बड़ी स्टार कास्ट लेकिन पिटा शो
'सौभाग्यवती भव सीजन 2' में धीरज कपूर, अमनदीप सिंधू और करणवीर बोहरा जैसे सुपरहिट स्टार हायर किए गए। इस सीरियल के बारे में भी ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर आने लगी हैं कि यह बंद हो रहा है। हालांकि इस बारे में अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है।

सिर्फ 40 एपिसोड हुए टेलीकास्ट
'मोलक्की रिश्तों की अग्नि परीक्षा' सीरियल का पहला सीजन हिट था और यही वजह थी कि मेकर्स ने इस शो का दूसरा सीजन लाने का फैसला किया। लेकिन ज्यादातर फिल्मों और वेब सीरीज की तरह इसका भी दूसरा सीजन फ्लॉप रहा और महज 40 एपिसोड के बाद अब इसे बंद करने का फैसला ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें