Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीManisha Rani Bold Bralette Video Viral Amid Music Album Jamna paar Release Tony Kakkar

'बिग बॉस ओटीटी 2' से बाहर आते ही बेहद बोल्ड हुईं मनीषा रानी, बीच समंदर ब्रालेट पहन मटकाई कमर

मनीषा रानी पिछले कई दिनों से टोनी कक्कड़ के साथ म्यूजिक वीडियो 'जमना पार' को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई थीं। इस गाने के रिलीज के पहले उनके कई वीडियो सामने आए थे। ऐसे में आज उनका ये गाना रिलीज हो गया है

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Sep 2023 07:23 PM
share Share
Follow Us on

Manisha Rani Bold Video: 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी शो खत्म होने के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बिग बॉस के घर में मनीषा ने अपनी कॉमेडी बातों और नटखट अंदाज से हर किसी का दिल जीता है। शो से बाहर आते ही मनीषा के हाथ कई प्राजेक्ट्स लग गए हैं। उनको लेकर लोगों की एक्साइटमेंट है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में आज टोनी कक्कड़ के साथ उनका नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर आग लगा दी है। इसी बीच मनीषा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग लाग रहा है।  इसमें उनकी बोल्डनेस बस देखने लायक है। 

मनीषा का बोल्ड वीडियो हुआ वायरल
'जमना पार' गाना रिलीज होते ही मनीषा रानी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मनीषा बोल्ड ब्रालेट पहन कर समंदर के बीचों बीच शिप पर डांस करती नजर आ रही हैं। ब्रालेट के साथ मनीषा ने शॉट्स कैरी किया है। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर का गॉग्लस लगया है जो उनकी बोल्डनेस को और भी बढ़ा रहा है। 

रिलीज हुआ मनीषा का म्यूजिक एल्बम
मनीषा रानी पिछले कई दिनों से टोनी कक्कड़ के साथ म्यूजिक वीडियो 'जमना पार' को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई थीं। इस गाने के रिलीज के पहले उनके कई वीडियो सामने आए थे। ऐसे में फैंस के बीच गाने को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई थी। वहीं, आज फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है। उनका ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है। 'जमना पार'  में नेहा कक्कड़ की आवाज में मनीषा का म्यूजिक एल्बम रिलीज हो चुका है।

मनीषा-टोनी की केमेस्ट्री ने लगाई आग
'जमनापार' गाने में मनीषा रानी और टोनी कक्कड़ की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। उनके बीच की रोमांटिक केमेस्ट्री ने गाने में आग लगा दी है। मनीषा, टोनी के इंतजार में कहती हैं, 'सइयां बैठे जमना पार, लेके गड्डी मोटर कार। कभी सज धज के लेने आओ ना सरकार।' इस गाने को लेकर नेहा कक्कड़ ने कमेंट किया, 'मनीषा रानी डांस के लिए बनी हैं। कड़क।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें