Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMahima Makwana Jannat Zubair Helly Shah Anushka Sen have been approached to play lead in Post Leap In Yeh Rishta Kya Kehlata Hai to replace Pranali Rathod

YRKKH: महिमा मकवाना-जन्नत जुबैर या हेली शाह-अनुष्का सेन, कौन करेगी प्रणाली के बाद 'ये रिश्ता क्या..' से फैन्स के दिलों पर राज?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने वाला है और ऐसे में प्रणाली राठौड़ को अब महिमा मकवाना-जन्नत जुबैर या हेली शाह-अनुष्का सेन रिप्लेस कर सकती हैं।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 15 Oct 2023 10:00 AM
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस का टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दर्शकों को खूब भाता है और यही वजह है कि बीते लंबे वक्त से ये शो फैन्स को एंटरटेन कर रहा है। शो में अभी तक दर्शकों के मनोरंजन के लिए खूब ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिले हैं। वहीं वक्त के साथ शो में लीप भी आया है, यानी कहानी एक बारे में काफी आगे बढ़ी है। ऐसे में अब फिर से शो में लीप आने वाला है और हर किसी की जुबां पर एक ही सवाल है कि अभिमन्यु और अक्षरा बनकर दर्शकों का दिल जीत रहे हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ को कौन रिप्लेस करेगा?

चर्चा में ये चार अभिनेत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के पोस्ट जनरेशनल लीप में मुख्य भूमिका में काम करने के लिए जिन चार एक्ट्रेसेज को अपरोच किया गया है उनमें महिमा मकवाना, जन्नत जुबैर, हेली शाह, और अनुष्का सेन का नाम सामने आया हैं। हाल में इन अभिनेत्रियों को कथित ऑडिशन के बाद देखा गया था। ऐसे में सभी इसे लेकर एक्साइटेड हो गए है। 

डीकेपी ऑफिस के बाहर आईं नजर
एक इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक, 'महिमा मकवाना, जन्नत जुबैर, हेली शाह, और अनुष्का सेन को डीकेपी के ऑफिस से कई बार निकलते देखा गया है। ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने वाला  है और ऐसे में इसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया कि कुछ तो जरूर पक रहा है।' बता दें कि इस शो में लीड रोल में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ हैं। यह जोड़ी अभिमन्यु और अक्षरा के किरदार निभा रहे हैं और उनके फैन्स उन्हें प्यार से 'अभिरा' के नाम से बुलाते है। 

टीआरपी लिस्ट में रहता है शो
फिलहाल इस शो में हर गुजरते एपिसोड के साथ नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है ने टीआरपी चार्ट पर टॉप पोजिशन हासिल कर ली है और अब हमें इसकी वजह पता चल गई है। शो के शुरूआत से ही देखने वालों ने इस शो को अपना प्यार और सरहाना दी है। दर्शकों को शो में दिखाए गए इमोशन्स और रिश्तों का प्रस्तुतिकरण पसंद आया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें