Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीlockup contestant poonam panday claims she cancelled her trip to maldives vir das ashnir grover mocks celebs

Maldives: बिकीनी में फोटो पोस्ट कर पूनम पांडे ने शेयर की अपनी चैट, देखें मालदीव पर क्या बोलीं

Maldives Row: मालद्वीप पर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट दिख रहे हैं। अब पूनम पांडे के एक पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है। उन्होंने अपने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। लिखा है,वह लक्षद्वीप में शूट करेंगी

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 8 Jan 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on

मालदीव के विरोध में कई सिलेब्स के ट्वीट सामने आ चुके हैं। अब लॉकअप कंटेस्टेंट पूनम पांडे का पोस्ट भी चर्चा में है। पूनम ने इसमें अपने वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट लगाया है। साथ ही बताया है कि उन्हें मालदीव पसंद हैं लेकिन वहां शूट नहीं करेंगी। इसके साथ लिखा है कि अब वह लक्षद्वीप में शूटिंग करेंगी। पूनम ने अपने इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है। 

लक्षद्वीप में शूट करने का प्लान
पूनम पांडे ने लिखा है, मुझे मालदीव में शूटिंग करना पसंद है लेकिन अब मैं वहां कभी शूटिंग नहीं करूंगी। जब मेरा अगला शूट मालदीव के लिए शेड्यूल किया गया तो मैंने अपनी टीम को बोला कि अगर ये शूट मालदीव में हुआ तो मैं शूट नहीं करूंगी। खुशकिस्मती से, वे लोग मान गए और उम्मीद करती हूं कि शूट लक्षद्वीप में होगा। 

पूनम पांडे ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
पूनम ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें किसी ने लिखा है, पूनमजी नील सर से पता चला कि आप शूट शेड्यूल कैंसल करना चाहती हैं। पूनम ने वॉइस मैसेज से इसका जवाब दिया है। फिर मैसेज है, मैम मैंने पूरी क्रू के लिए टिकट्स बुक कर दिए थे यहां तक कि होटल भी फाइनल हैं...लास्ट मोमेंट पर ये संभव नहीं होगा। पूनम ने दो वॉइस मैसेज भेजे हैं। फिर इस पर जवाब है कि मैम प्लीज एक दिन का समय दीजिए। 

वीर दास ने ली सिलेब्स की मौज
सोशल मीडिया पर एक ओर कई सिलेब्स मालदीव के विरोध में पोस्ट कर रहे हैं। दूसरी ओर वीर दास और अश्नीर ग्रोवर ने इस मामले पर सिलेब्स का मजाक उड़ाया है। वीर ने लिखा है कि पहले तो इस बात की खुशी है कि लक्षद्वीप को प्यार मिल रहा है। दूसरा इस वक्त मालद्वीप में कोई इंडियन सिलेब जिसने दो हफ्ते से कार्बोहाइड्रेट नहीं खाया वह अपनी बेस्ट वैकेशन की तस्वीरें पोस्ट करने में डर रहा होगा। अश्नीर ने लिखा है कि कुछ मूवी स्टार जो कि ट्विटर पर इनऐक्टिव थे अब भारतीय द्वीपों के एक से मैसेज कॉपी पेस्ट कर रहे हैं उन्हें ये भी नहीं पता कि लक्षद्वी है कहां, साथ में मालदीव के पोस्ट छिपा रहे होगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें