Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKoffee With Karan throwback Ranbir Kapoor wanted to marry Anushka Sharma and Hook up with Jacqueline Fernandez and passes Alia Bhatt to Varun Dhawan Sidharth Malhotra

Koffee With Karan Throwback: आलिया को रिजेक्ट कर इस एक्ट्रेस संग शादी करना चाहते थे रणबीर, जैकलीन को चुना था हुकअप

Throwback Koffee With Karan: सोशल मीडिया पर कॉफी विद करण का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस संग शादी की इच्छा जता रहे हैं। हालांकि ये पुराना वीडियो है।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 21 Oct 2023 06:43 AM
share Share
Follow Us on

एक बार फिर से छोटे पर्दे पर करण जौहर की वापसी हो रही है और वो जल्दी ही कॉफी विद करण 8 के साथ आ रहे हैं। शो का ऐलान हो चुका है और सोशल मीडिया पर इसके प्रोमोज भी सामने आ चुके हैं, जिसके लिए दर्शक उत्सुक हैं। फैन्स को पूरी उम्मीद है कि शो में इस बार भी पहले की ही तरह खूब मस्ती-मसाला देखने को मिलेगा। इस बीच कॉफी विद करण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिस में 'एनिमल' एक्टर रणबीर कपूर, शादी के लिए आलिया भट्ट को रिजेक्ट करते दिख रहे हैं। साथ ही वो बताते हैं कि वो किसके साथ शादी करना चाहते हैं।

आलिया को रणबीर ने किया रिजेक्ट...
करण जौहर, रैपिड फायर राउंड में रणबीर कपूर से पूछा जाता है कि अगर इन लोगों को सच कहने की दवा दे दी जाए तो क्या सवाल पूछोगे? आलिया के नाम पर रणबीर कहते हैं- 'सिद्धार्थ मल्होत्रा या वरुण धवन।' इसके बाद करण पूछते हैं- 'किल, मैरी और हुकअप? अनुष्का, आलिया और जैकलीन।' इस सवाल पर रणबीर कहते हैं- 'मैं अनुष्का से शादी करना चाहूंगा, लेकिन वो पहले से शादीशुदी हैं और खुश हैं जिंदगी में। तो मैं बाकी दो हुक अप करना चाहूंगा, शादी किसी से भी नहीं।'
 

चर्चा में कॉफी विद करण और एनिमल
गौरतलब है कि एक ओर जहां करण जौहर के शो कॉफी विद करण की सीजन 8 के साथ वापसी हो रही है तो दूसरी ओर रणबीर कपूर भी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म में रणबीर के साथ ही अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। वहीं दूसरी ओर 26 अक्टूबर के कॉफी विद करण शुरू होगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें